फीस में बढ़ोतरी से इक्डोल के छात्र परेशान

By: Nov 28th, 2020 12:12 am

निजी संवादाता—रे-प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना के दौरान एक बार फिर से फीस में बढ़ोतरी की गई है। इस बार एमए व एमकॉम इक्डोल के छात्रों की फीसों में इजाफा किया गया। बार-बार फीस बढ़ने के कारण  विद्यार्थी काफी परेशान है। इस बात को लेकर डिग्री कालेज देहरी के छात्रों में काफी रोष देखा जा रहा है। इस बार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा पोस्ट ग्रेजुएशन छात्राओं के लिए 500 से लेकर 1500 रुपए तक लेट फीस का प्रावधान किया है। अगर कोई विद्यार्थी 25 नवंबर तक फार्म नहीं भरता है तो उसे 26 तारीख से 500 रुपए का फाइन देना होगा। इसके बाद कोई व्यक्ति दो दिसंबर तक फार्म नहीं भर पाता है। तो उसे हजार रुपए फाइन भरना होगा और इसके बाद दस दिसंबर के बाद 15 दिन के अंदर भरता है तो उसे 1500 रुपए लेट फीस देनी होगी। छात्र-छात्राओं ने इस बात को लेकर विद्यार्थी जब विधानसभा क्षेत्र जवाली के अंतर्गत पड़ती पंचायत ढसोली के युवा समाजसेवी  रशपाल सिंह को मिले और अपनी समस्या बताई। विद्यार्थियों की समस्या सुनने के बाद रशपाल सिंह का कहना है कि बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं जो मध्यम वर्ग व गरीब परिवार से संबंध रखते हैं बहुत से विद्यार्थियों के माता-पिता दिहाड़ी मजदूरी करके घर चलाते हैं तो ऐसे में कोरोना के दौरान जब बहुत से लोग काम से वंचित हैं उनके लिए विश्वविद्यालय द्वारा बढ़ाई गई फीस देना मुश्किल हो रहा है।

रशपाल सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों का कहना था कि इस कोरोना के दौरान पूरा विश्व संकट से जूझ रहा है। ऐसे में बहुत से लोग खराब आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं। लेकिन यहां विश्वविद्यालय प्रशासन बच्चों से मुंह मांगीं कीमतें वसूल रहा है। ऐसे बहुत से छात्र हैं जो पिछड़े इलाके से संबंध रखते हैं जहां पर इंटरनेट व नेटवर्क की हमेशा समस्या बनी रहती है। जिनको इस बात के बारे में पता ही नहीं और उन्हें लगता है कि 31 दिसंबर तक कोरोना के कारण स्कूल-कालेज व अन्य शिक्षण संस्थान बंद हैं तो विद्यार्थियों को लगता है कि एक जनवरी के बाद फार्म भरे जाएंगे लेकिन जब अचानक उन्हें पता चला कि 25 नवंबर आखिरी तारीख है तो परेशान होकर छात्र इधर-उधर भटकने लगे। छात्रों की मांग है कि प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इक्डोल एमए व  एमकॉम के छात्रों की लेट फीस को रद्द किया जाए। इस मौके पर शिवानी, दिव्या, नविता, सलोनी, दीक्षा, काजल, सोनिया व अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App