बर्फ के बीच पर्यटकों की मस्ती

By: Nov 28th, 2020 12:23 am

मौसम खुलते ही नेहरू कुंड के पास लगा मेला, सैलानियों को अपनी ओर खींच रहे बर्फ से लकदक पहाड़

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू-बर्फ की चांदी को देखने और इसके बीच अठखेलियां करने के लिए पर्यटक कुल्लू-मनाली की सैर पर निकल रहे हैं। पर्यटन नगरी मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी होते ही यहां के पहाड़ बर्फ से लकदक हो गए हैं। वहीं, अब बर्फ की चांदी से चमकते यह पहाड़ अब बाहरी राज्यों के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। बर्फ से लकदक पहाड़ अब पर्यटकों को अपनी ओर खींच ले आ रहे हैं। कोरोना संकट के चलते जहां गर्मियों के दिनों में पर्यटक अपने घरों से बाहर नहीं निकले पाए। वहीं, अब कुल्लू-मनाली की बर्फ पर्यटकों को इस ओर खींच ला रही है। बता दें कि पिछले तीन-चार दिनों में लगातार मौसम खराब रहा और बर्फबारी का दौर जारी रहा।

नेहरू कुंड अपने ठंडे और प्राचीन पानी के साथ पहाड़ों और घाटियों के लुभावने दृश्यों के लिए जाना जाता है। वहीं, बर्फबारी के दौरान नेहरू कुंड पर्यटकों के बीच फोटोग्राफी के लिए प्रसिद्ध हैं। यहां पर शानदार फोटोशूट के लिए सही प्राकृतिक प्रकाश है, जब यहां कर मौसम अच्छा होता है तो पर्यटक यहां जगह-जगह फोटोशूट करते नजर आते हैं। वहीं, शुक्रवार को नेहरू कुंड के पास दिनभर पर्यटक मेला लगा। पर्यटक जहां बर्फ के साथ खेलते नजर आए। वहीं, स्नो स्कूटर का भी खूब लुत्फ उठाया। वहीं, पर्यटकों ने आई स्केटिंग का भी खूब आनंद लिया। इस स्नो प्वाइंट पर पर्यटक काफी संख्या में पहुंचे। बर्फ  से लकदक पहाडि़यों के बीच ब्यास नदी किनारे का यह पर्यटक स्थल पर्यटकों को बर्फ के मौसम में काफी लुभाता है। पिछले दो-तीन दिनों से पर्यटक मनाली के होटलों में दुबके रहे। वहीं, शुक्रवार को जैसे मौसम साफ हुआ तो पर्यटक धूप खिलते ही मनाली के पर्यटन स्थलों की ओर निकल पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App