मार्च से बिना छुट्टी काम 40 हजार कोरोना टेस्ट

कार्यालय संवाददाता — नगरोटा बगवां 25 मार्च से जिला कांगड़ा के कई स्थानों पर पहुंच कर लगातार 40 हजार लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल जुटाने वाले नगरोटा बगवां के डा. अंशुल कुमार चड्डा को एक बड़े कोरोना योद्धा के रूप में देखा जा रहा है। डा. अंशुल ने करीब छह माह तक बिना अवकाश लिए अपनी सेवाएं दीं। पिछले साल ही ईएनटी में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल करने के बाद पहली बार सिविल अस्पताल नगरोटा बगवां में हाजिर हुए डा. चड्डा ने कोरोना काल के दौरान न केवल नगरोटा बगवां, बल्कि क्वारंटाइन सेंटर परौर,  इंदौरा, देहरा, ज्वालामुखी व नगरोटा सूरियां  आदि स्थानों पर भी अपनी सेवाएं दीं। देर रात 11 बजे तक लंबे रास्तों की दूरी मापते हुए यह काबिल डाक्टर कोरोना महामारी से लड़ता रहा।

डा. अंशुल बताते हैं कि शुरुआती दौर में पीपीई किट भी गुणवत्ता के लिहाज से आरामदायक उपलब्ध नहीं थीं, ऐसे में गर्मियों के मौसम में 50 डिग्री के तापमान में घंटों जकड़े रहना आसान नहीं था। इसके बावजूद अपनी सहयोगी लैब टेक्नीशियन अदिति के साथ मिलकर जिला भर की करीब डेढ़ दर्जन चिकित्सकों की टीमों को प्रशिक्षित कर इस क्रम को आगे बढ़ाया। कोरोना काल में उनकी बेहतरीन सेवाआें के लिए जिला प्रशासन भी उन्हें सम्मानित कर चुका है। वहीं, अब डा. अंशुल अगले सप्ताह से रजिस्ट्रारशिप के लिए मेडिकल कालेज टांडा में उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।