राहगीर से 430 ग्राम चरस पकड़ी

By: Nov 25th, 2020 12:15 am

धाई नाला में नाके के दौरान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, छानबीन शुरू

स्टाफ  रिपोर्टर- बनीखेत-सुंडला-खैरी मार्ग पर स्टेट नारकोटिक्स क्राइम/कंट्रोल फील्ड यूनिट कांगड़ा की टीम ने 430 ग्राम चरस सहित एक तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ  मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है।

आरोपी को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश करने की कागजी औपचारिकताएं निपटाई जा रही है। स्टेट नारकोटिक्स क्राइम/कंट्रोल फील्ड यूनिट के एएसआई करतार सिंह की अगवाई में मानक मुख्य आरक्षी मोहम्मद असलम, मनोहर लाल और आरक्षी संजय कुमार व अरुण कुमार ने चौहडा डैम के समीप धाई नाला में नाका लगा रखा था। इसी दौरान वहां से पैदल गुजर रहा चतर सिंह निवासी गांव कुवारईं पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। पुलिस टीम ने चतर सिंह की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर पूछताछ के लिए रोका। पुलिस ने चतर सिंह की संदेह के आधार पर तलाशी लेने दौरान कब्जे से 430 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी के खिलाफ  चरस तस्करी को लेकर खैरी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। उधर, स्टेट नारकोटिक्स क्राइम/कंट्रोल फील्ड यूनिट कांगड़ा के डीएसपी संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ  नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाइ गई है। उन्होंने कहा कि चंबा जिला में सक्रिय चरस माफिया की धरपकड़ हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App