सीवरेज कनेक्शन का चार्ज अब लिया जाएगा 30 प्रतिशत

By: Nov 28th, 2020 12:18 am

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़-सीवरेज का कनेक्शन लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने और जनहित में सरकार ने सीवरेज के लिए जाने वाले सरचार्ज को अब 30 फीसदी कर दिया है। यानी अब आने वाले पानी के बिल का मात्र 30 प्रतिशत ही बतौर सीवरेज देना होगा, जबकि पहले यह राशि 50 फीसदी थी। नालागढ़ शहर की 20.99 करोड़ की लागत से सीवरेज बनकर तैयार है और लोगों को कनेक्शन लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए जलशक्ति विभाग स्वयं भी सड़कों पर उतर आया है और लोगों के घरों में जाकर उन्हें सीवरेज प्रदान करने की कसरत शुरू हो गई है। नालागढ़ शहर में सीवरेज के 2500 कनेक्शन लगने है, जिसमें से 350 कनेक्शन मंजूर हो गए है और शनिवार को जलशक्ति विभाग के एसडीओ दिनेश धीमान व जेई सुरेंद्र ने लोगों के घरद्वार पर जाकर 50 कनेक्शन स्वीकृत किए हैं। जानकारी के अनुसार सीवरेज कनेक्शन के एवज में अब उपभोक्ताओं को मात्र 30 प्रतिशत सरचार्ज ही लगेगा। इसके लिए सरकार ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है, जबकि सीवरेज कनेक्शन लेने के लिए लोगों को घरेलू दर के मुताबिक प्रति सीट 400 रुपए, जबकि कामर्शियल प्रति सीट के 800 रुपए अदा करने होंगे और लोगों से यह शुल्क एक बार ही लिया जा रहा है।

बता दें कि नालागढ़ शहर में 20.99 करोड़ की लागत से स्थापित की जा रही सीवरेज के चैंबरों का निर्माण काफी पहले पूर्ण कर लिया गया था और इसके ट्रीटमेंट प्लांट के बनने का कार्य अधूरा था, जिसे पूर्ण करने के उपरांत इसका ट्रायल भी सफलतापूर्वक कर लिया गया है।  नालागढ़ शहर में नौ वार्ड आते है और सीवरेज के हो रहे कार्य के तहत नालागढ़ में 45 किलोमीटर में 150 से 300 एमएम डाया वाली पाइप लाइन बिछाई गई है और चैंबर तैयार है, जिन्हें अब कनेक्शनों से जोड़ा जाना है। जलशक्ति विभाग नालागढ़ के एक्सईएन पुनीत शर्मा ने कहा कि सरकार ने सीवरेज के सरचार्ज को अब 30 फीसदी कर लिया है और विभागीय अधिकारी स्वयं लोगों के पास जाकर सीवरेज कनेक्शन की औपचारिकताएं पूर्ण करवा रहे हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे कनेक्शन लेने के लिए आवेदन करें, ताकि यह प्रक्रिया पूर्ण करके सीवरेज कनेक्शन से मकान जुड़ सकें और मल निकासी योजना का संचालन शुरू हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App