सुजानपुर में पूर्व सैनिकों ने निकाली रोष रैली

स्टाफ रिपोर्टर—सुजानपुर-शनिवार को केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ पूर्व सैनिकों ने मोर्चा खोला। चेतावनी देते हुए ऐलान किया कि उनके हितों के साथ किसी भी तरह की अनदेखी सहन नहीं होगी। जय जवान जय किसान का नारा देते हुए पूर्व सैनिकों ने सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा की अगुवाई में  एक  रोष पूर्ण रैली निकाली और मोदी सरकार होश में आओ होश में आओ के नारे लगाते हुए केंद्र सरकार के प्रति जमकर भड़ास निकाली सुजानपुर मुख्य बाजार से होते हुए यह रोष रैली चिल्ड्रन पार्क नजदीक श्रीकृष्ण धर्मशाला पहुंची जहां सभी पूर्व सैनिकों ने इकट्ठा होकर अपनी बातों को केंद्र सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की। इस मौके पर सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने भी पूर्व सैनिकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा सैनिक पूर्व सैनिक आते हैं। ऐसे में उनका दायित्व है कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का हल हो, उनके हक की लड़ाई लड़ी जाए। उन्होंने  कहा कि जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार सैनिकों के हितों पर कुठाराघात कर रही है वह सहन नहीं होगा। अंदर खाते में जिस तरह का एक खाका तैयार कर पूर्व सैनिकों की पेंशन एवं अन्य सुविधाओं पर कैंची चलाने का कार्य करने की तैयारी की जा रही है उसे सहन नहीं किया जाएगा। अगर इस तरह का कोई सपना बुना जा रहा है तो केंद्र के मोदी सरकार इस सपने को अभी चकनाचूर कर दे।

अगर ऐसा नहीं हुआ तो जिस तरह से देश का किसान आज दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ  गरज रहा  है आने वाले दिनों में देश का जवान भी इसी तरह अपने हकों को लिए विरोध-प्रदर्शन पर उतारू होगा। सरकार द्वारा भुतपूर्व सैनिकों की पेन्सन कटौती किस भी कीमत पर सहन नहीं होगी। विरोध में  विधायक ने  रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र का लगभग हर घर सेना के साथ जुड़ा हुआ है अगर केंद्रीय सरकार ने पेन्सन कटौती के फैसले को वापिस नही लिया तो आज तो सिर्फ चेतबनी रैली है जिसका मकसद सरकार को जगाना है, परन्तु निर्णय नही बदला तो पूर्व सैनिकों के परिवारों के साथ मिलकर राजेंद्र राणा उग्र आंदोलन शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नारा देती है जय जवान जय किसान परंतु सरकार जवानों और किसानों को दोनों के हितों पर कुठाराघात करने से नहीं चूक रही है। यह सरकार निक्कमी व निठल्ली हो चुकी है। इस सरकार को किसी की भी चिंता नही है।