हमें भी दें हैडमास्टर बनने का मौका

By: Nov 30th, 2020 12:01 am

कार्यालय संवाददाता – हमीरपुर प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ ने सरकार से मांग की है कि 26-4-10 के बाद पदोन्नत हुए स्कूली प्रवक्ताओं को भी मुख्याध्यापक बनने का मौका दिया जाए। संघ के प्रदेश अध्यक्ष यशवीर जम्वाल और कोर कमेटी अध्यक्ष केवल ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने शिक्षकों के हित में अनेक फैसले लेते हुए विभिन्न वर्गों को राहत पहुंचाई है, जो कि वर्तमान सरकार के कर्मचारी एवं शिक्षक हितैषी होने का प्रमाण देता है। संघ के अनुसार वर्तमान सरकार ने भर्ती और पदोन्नति नियमों में छूट प्रदान करते हुए पीटीए अध्यापकों के नियमितीकरण का मार्ग प्रशस्त किया है। यह सरकार का ही करुणामूलक कदम था, जिसके कारण पीटीए अध्यापकों को 14 वर्षों बाद न्याय मिला है। यह वर्तमान सरकार की ही उदारता है, जिससे 50 फीसदी से कम अंकों वाले अध्यापकों को स्कूली प्रवक्ता बनने का मौका दिया जा रहा है। इन अध्यापकों को इसलिए इस पद के अयोग्य ठहरा दिया गया था, क्योंकि उन्होंने एक निर्धारित तिथि के पश्चात अपनी मास्टर डिग्री प्राप्त की थी। अतः तिथियों के आधार पर कर्मचारियों में जो आपसी भेदभाव था, सरकार के इन सराहनीय कदमों से यह दूर हुआ है।

अतः संघ प्रदेश सरकार से मांग करता है कि 26 अप्रैल, 2010 के बाद पदोन्नत स्कूली प्रवक्ताओं को भी मुख्याध्यापक बनने की एकमुश्त नियमों में छूट दी जाए, क्योंकि इनमें से बहुत से अध्यापक 2010 से पहले टीजीटी के पद पर कार्यभार ग्रहण कर चुके थे और तब ऐसी कोई एकतरफा विकल्प की शर्त विभागीय पदोन्नति नियमों में नहीं थी। ऐसे  में उन्हें पदोन्नति से वंचित करना उनके साथ सरासर अन्याय है। अतः संघ सरकार से मांग करता है कि 24 हजार के टीजीटी काडर की संख्या को मद्देनजर रखते हुए इस वर्ग को भी राहत पहुंचाई जाए। संघ ने सरकार से यह भी मांग की है कि प्रदेश में मुख्य अध्यापकों के 400 से अधिक खाली चल रहे पदों को भी शीघ्र भरा जाए। इस मौके पर संघ के प्रदेश महामंत्री कमल किशोर शर्मा, वित्त सचिव मदन लाल शर्मा, मीडिया प्रभारी अनूप शर्मा, बिलासपुर के जिला प्रधान प्रवीण चंदेल, मंडी से दर्शन राणा, कुल्लू से मनोज शर्मा, ऊना से विवेक, सोलन से नरेंद्र ठाकुर, चंबा से मनोज सहित कुलवंत चौहान, संदीप डढवाल, रविदास, अजय नंदा, विक्रम वर्मा, प्रीतम कौशल, विनोद शर्मा, दलजीत चौहान भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App