हिम सुरक्षा अभियान शुरू

By: Nov 26th, 2020 12:12 am

खंड चिकित्सा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर टीम को किया रवाना

स्टाफ रिपोर्टर- गगरेट विश्व व्यापी महामारी कोरोना वायरस के साथ-साथ तपेदिक, कुष्ठ रोग, मधुमेह व रक्तचाप जैसी बीमारियों के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग ने सघन हिम सुरक्षा अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को खंड चिकित्सा अधिकारी डा. एसके वर्मा ने घर-घर जाकर नागरिकों की स्क्रीनिंग करने के लिए हरी झंडी दिखा कर स्वास्थ्य विभाग की टीम को रवाना किया। यह टीम 25 नवंबर से लेकर 27 दिसंबर तक स्वास्थ्य खंड गगरेट के घर-घर दस्तक देकर इन बीमारियों से ग्रस्त लोगों का पता करेगी ताकि समय रहते इनका उपचार शुरू किया जा सके। इस अभियान को स्वास्थ्य विभाग के तीस कर्मचारी, आयुर्वेद विभाग के पच्चीस कर्मचारी व एक सौ आठ आशा वर्कर्स गति देंगी। बुधवार को इस टीम को फील्ड में भेजने से पहले सिविल अस्पताल गगरेट में एक कार्यशाला का आयोजन कर इन कर्मचारियों को बकायदा अभियान को लेकर ट्रेनिंग दी गई और उन्हें स्पष्ट किया गया कि अगर कहीं कोई व्यक्ति कोरोना वायरस के लक्षणों से ग्रस्त पाया जाता है तो उसे तत्काल कोविड टेस्ट करवाने की सलाह दी जाए और अगर कोई मरीज तपेदिक के लक्षणों से ग्रस्त पाया जाता है तो उसकी भी निर्धारित प्रयोगशाला में जांच करवाई जाए।

उन्होंने कहा कि मौजूदा जीवनशैली में कई लोग मधुमेह व रक्तचाप जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इनमें से कई मरीज तो नियमित दवा ले रहे हैं लेकिन कई मरीज ऐसे भी हैं जो नियमित न तो अपनी जांच करवा रहे हैं और न ही नियमित दवा का सेवन कर रहे हैं। इस अभियान के जरिए यह डाटा बैंक भी तैयार किया जा सकेगा कि क्षेत्र में कितने लोग मधुमेह या रक्तचाप की बीमारी से ग्रस्त हैं। उन्होंने इस अभियान से जुड़े कर्मचारियों का आह्वान किया कि यह अभियान कोरोना वायरस से लड़ने में भी निर्णायक सिद्ध होगा इसलिए इस अभियान को गंभीरता से लें। उन्होंने आम जनमानस का भी आह्वान किया कि कोरोना वायरस को हलके में न लें। मास्क के प्रयोग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं और दो गज की दूरी नियम का स ती से पालन करें। उन्होंने बुजुर्गों व बच्चों को सर्दी के मौसम में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाने की भी नसीहत दी है। इस अवसर पर मेडिकल अफसर पंकज शर्मा, डा. राहुल कौंडल भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App