107 स्वास्थ्य केंद्र जनता के नाम, राणा केपी सिंह ने भरतगढ़ तो डा. देवेंद्र कुमार ने रंगीलपुर में किया उद्घाटन

By: निजी संवाददाता — रूपनगर Nov 22nd, 2020 12:06 am

पंजाब सरकार की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों को बढि़या स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने हेतु मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह द्वारा 107 तंदुरुस्त पंजाब स्वास्थ्य केंद्रों का वर्चुअल विधि से उद्घाटन किया गया, जिसके तहत माननीय राणा केपी सिंह स्पीकर पंजाब विधानसभा द्वारा तंदुरुस्त पंजाब स्वास्थ्य केंद्र गांव गरदले ब्लॉक भरतगढ़ तथा सिविल सर्जन रूपनगर डा. देवेंद्र कुमार द्वारा तंदुरुस्त पंजाब स्वास्थ्य केंद्र गांव रंगीलपुर का उद्घाटन किया गया।  राणा केपी सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब वासियों के अच्छे स्वास्थ्य हेतु पंजाब राज्य में सब सेटरों को अब तंदुरुस्त पंजाब स्वास्थ्य केंद्रों में परिवर्तित किया गया है।

इन सेटरों में कम्युनिटी हैल्थ अधिकारी तैनात किए गए हैं जो कि इलाका निवासियों को बढि़या स्वास्थ्य प्रदान करेंगे, जैसे नवजात शिशु, बाल अवस्था तथा किशोर अवस्था देखभाल, गर्भ निरोधक सेवाएं, कुष्ठ रोग, मलेरिया, डेंगू, मानसिक रोगों की जांच एवं बुजुर्गों की स्वास्थ्य संभाल व एमर्जेसी स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं। सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की कि कोविड-19 के नियमों का पालन जरूर करें। जब तक इस बीमारी के इलाज के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक मास्क जरूर पहन कर रखें, सामाजिक दूरी बना कर रखें तथा किसी भी तरह के बीमारी के लक्षण होने पर तुरंत निकटवर्ती स्वास्थ्य संस्था में जांच करवाएं। इस मौके पर सहायक सिविल सर्जन डा. अवतार सिंह, सीनियर मेडिकल अधिकारी डा. राजेंद्र कुमार, एसएमओ डा. राम प्रकाश सरोआ, एसएमओ डा. चरणजीत कुमार, सरपंच मनजीत सिंह, जिला समूह शिक्षा व सूचना अधिकारी संतोष कुमारी, गुरदीप सिंह सुखजीत कंबोज प्रमुख रूप से मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App