116 टीमें करेंगी रोगियों की जांच

By: स्टाफ रिपोर्टर- अंब Nov 26th, 2020 12:22 am

स्वास्थ्य केंद्र अंब के तहत पड़ती आबादी एक लाख दो हजार की स्क्रीनिंग का काम शुरू, प्रशासन ने कसी कमर

 अंब-स्वास्थ्य केंद्र अंब के तहत पड़ती आबादी एक लाख दो हजार की स्क्रीनिंग का कार्य शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग अंब द्वारा बुधवार को हिम सुरक्षा अभियान की शुरुआत एक रैली निकाल कर दी गई। इस दौरान बतौर मुख्यातिथि के रूप में पधारे एसडीएम अंब मनीष यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसडीएम मनीष यादव ने विभाग के उक्त कार्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा की इस रैली के माध्यम से लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होकर विभाग की सेवाएं ले सकेंगे। उधर, बीएमओ राजीव गर्ग ने बताया कि उनका यह अभियान 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में स्वास्थ्य कर्मचारियों व आशा कार्यकर्ताओं पर आधारित 116 टीमों का गठन किया गया है। जोकि इस अवधि के दौरान घर-घर जाकर कोरोना, क्षय रोग, कुष्ठ रोग, उच्च रक्तचाप व मधुमेह के रोगियों की स्क्रीनिंग करेंगे। इस दौरान उपरोक्त बीमारियों के लक्षण पाए जाने की स्थिति में रोगियों का निदान व उपचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य खंड अंब के अंतर्गत आने वाली एक लाख दो हजार आवादी के सभी सदस्यों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस मौके पर खंड पर्यवेक्षक विजय कुमार शर्मा, खंड स्वास्थ्य शिक्षक राजेश शर्मा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक बिहारी लाल व सभी अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App