38412 सैंपल लिए…1671 पॉजिटिव…1453 हुए रिकवर

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा Nov 23rd, 2020 12:23 am

चंबा में बोले उपायुक्त डीसी राणा, कोरोना के ग्राफ बढ़ने से अब प्रतिदिन किए जाएगे 400 टेस्ट

चंबा-कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के तहत आरटी पीसीआर टेस्टिंग की क्षमता को 400 टेस्ट प्रतिदिन किया जाएगा, ताकि अधिकाधिक लोगों के टेस्ट संभव हो सकें। उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की क्षमता को बढ़ाने के लिए टेस्टिंग लैब को भी चौबीसों घंटे कार्यशील बनाए जाने की दिशा में कार्य किया जाएगा, ताकि निरंतर टेस्टिंग सुनिश्चित हो सके। उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिले में 60 वर्ष की आयु से अधिक के उन व्यक्तियों की पहचान करने को लेकर एक्टिव केस फाइंडिंग मुहिम शुरू की गई है जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित रहे हैं। इस कार्य को आशा वर्कर्ज के अलावा हैल्थ वर्कर्ज द्वारा अंजाम दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि एक्टिव केस फाइंडिंग के माध्यम से जिले में उन लोगों का डाटा इकट्ठा किया जाएगा जो गंभीर बीमारियों के चलते कोरोना वायरस की चपेट में जल्द आ सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आम जनमानस में कोरोना वायरस के खतरे और उससे बचाव के तौर-तरीकों को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। उपायुक्त ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के तौर-तरीकों की कतई भी अनदेखी न करें। विशेष तौर से घर से बाहर सार्वजनिक जगहों पर मास्क का अवश्य उपयोग करें और शारीरिक दूरी भी बनाए रखें। लोग सामाजिक आयोजनों में भी इन सभी एहतियातों की अनुपालना करने के प्रति पूरी तरह से सचेत रहें। उपायुक्त ने ये भी कहा कि बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत व स्वाद में कमी होने के लक्षण हों तो तुरंत टेस्ट करवाएं और इसमें लापरवाही कदापि न बरतें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो अब तक के आंकड़े प्रस्तुत किए गए हैं उनके मुताबिक जिले में कोरोना से हुई मौतों की सबसे बड़ी वजह विलंब से जांच करवाना भी रही है।

मौजूदा सर्दी के मौसम को देखते हुए भी लोगों को बरती जाने वालीवाली सभी कोई भी समझौता नहीं करना चाहिए। उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिले में कुल 38412 सैंपल के लिए गए। इनमें से 1671 पॉजिटिव पाए गए जबकि 1453 मामले रिकवर हुए। मौजूदा समय में जिले में 196 एक्टिव मामले हैं। इस समय जिले में प्रति एक हजार की आबादी पर टेस्टिंग 74 है जो कार्य योजना के लागू होते ही और बढ़ेगी। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय जिले में रिकवरी की दर 87 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.5 फीसदी है। उपायुक्त ने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी चंबा द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम और प्रबंधन के लिए बनाई गई रणनीति के कार्यान्वयन के बाद नतीजों में और बदलाव सामने आने की उम्मीद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App