82.87 करोड़ से चकाचक होंगी कुल्लू की छह सड़कें

By: स्टाफ रिपोर्टर- भुंतर Nov 30th, 2020 12:20 am

पीएमजीएसवाई-दो के तहत स्वीकृत हुई राशि; लोक निर्माण विभाग ने शुरू किया काम, कई लोगों को मिलेगी सुविधा

गांव-गांव तक सड़क पहुंचाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अब ग्रामीण क्षेत्रों में बनी पहले से बनी सड़कों की काया भी पलटेगी। योजना की चरण दो के तहत कुल्लू जिला की 101 किलोमीटर की छह सड़कों को चकाचक किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा इन सड़कों को चौड़ा करने और मरम्मत के लिए 82.87 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। जिला की आठ सड़कों को इस योजना के तहत स्वीकृति के लिए सरकार की ओर से भेजा गया था, जिसमें छह स्वीकृत हुई है। लिहाजा, विकास की भाग्यरेखा कही जाने वाली सड़कों की दशा सुधरने वाली है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों अनुसार पीएमजीएसवाई-एक को बंद करने के बाद केंद्र सरकार चरण दो के तहत पहले से बनी विभिन्न सड़कों की मरम्मत करने, चौड़ा व पक्का करने का कार्य कर रही है।

जबकि अगले साल से आरंभ होने वाले चरण तीन के तहत गांवों को अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों, मंडियों व व्यापारिक केंद्रों से जोड़ा जाएगा। पीएमजीएसवाई-दो के अंतर्गत स्वीकृत हुई सड़कों का कार्य आरंभ भी कर दिया गया है। योजना के तहत बंजार में साढ़े 14 किलोमीटर की न्यूली से शैंशर सड़क पर 13.16 करोड़ खर्च होंगे और 2600 की आबादी को लाभ मिलेगा। कुल्लू खंड में रामशिला से गाहर-ब्यासर सड़क को इसके तहत शामिल किया गया है। इस 19 किमी की लंबी सड़क पर करीब 15 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। वहीं भुईन से दियार सड़क 12 किलोमीटर इसमें तहत चौड़ी की जा रही है और इस पर 10.27 करोड़ रूपए खर्च हो रहे हैं। सड़क चौड़ी होने से करीब 6000 की आबादी को फायदा पहुंचेगा। नग्गर की रायसन-शिरढ़ शिल्लीहार की 21 किलोमीटर की सड़क पर 17.43 करोड़ रूपए का खर्च आएगा। निरमंड खंड दुराह से दवार्च की 10 किलोमीटर सड़क पर 6.85 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। आनी खंड की लुहरी से जाओं तक 24 किलोमीटर की सड़क पर 20 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा बजौरा से कांढी पौने नौ किमी सड़क पर 6.75 करोड़ रुपए का खर्च आएगा, तो नग्गर खंड के तहत आने वाली रामशिला से बिजली महादेव की 20 किलोमीटर सड़क पर 18 करोड़ रूपए खर्च होंगे। दोनों ही सड़कों के प्रस्ताव ग्रामीण विकास मंत्रालय में स्वीकृती को भेजा गए हैं और लंबित है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App