आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान बोले, केंद्र किसानों को दे एमएसपी

By: निजी संवाददाता — चंडीगढ़ Nov 22nd, 2020 12:08 am

आम आदमी पार्टी के सांसद और पंजाब प्रधान भगवंत मान ने कहा किसानों का संघर्ष काफी लंबा खिंच गया है। इस संघर्ष को खत्म करवाने में पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि किसानों को एमएसपी दी जानी चाहिए। पंजाब सरकार को भी किसानों को एमएसपी देने की गारंटी देनी चाहिए। भगवंत मान ने आज चंडीगढ़ में कहा कि पंजाब सरकार किसानों के संघर्ष के बीच अपने किए वादों से छुपती नजर आ रही है। कैप्टन सरकार ने जो वादे पंजाब की जनता से किए थे उन्हें वे पूरा नहीं कर पाए है जिस कारण वे अब जनता से छिपते नजर आ रहे है। मान ने कहा कि एक देश दूसरे देश पर पाबंदी लगाया करते है लेकिन अपने देश के प्रधानमंत्री ही पंजाब से टकराव की स्थिति बनाते हुए कई तरह की धमकियां दे रहे है कि पंजाब को भेजा जाने वाला सामान बंद कर दिया जाएगाए कोयला बंद कर दिया जाएगा जिससे अंधेरे में रहना होगाए यह सब गलत है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को ऐसा न लगे कि उन्हें हाशिए पर रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने देश की आजादीए हरित क्त्रांति सहित अन्न पैदा करने में अहम स्थान रखा है। मान से जब यह पूछा गया कि पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट का इलेक्शन नहीं करवाया जा रहा है तो उनका कहना था कि जो भी कानून राज्यों के अधिकारों पर डाका डालते हैए उनका हर तरीके से विरोध किया जाएगा। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत चाहे सीनेट का इलेक्शन न करवाना होए बिजली बोर्ड का निजीकरण करने का मामला हो गया फिर किसान बिल को पेश किया गया है उसका हमेशा विरोध किया जाता रहेगा। मान ने कहा कि जो यूनिवर्सिटी राज्य के अधीन हो उसमें केंद्र के कहने पर फेरबदल और चुनाव न करवाना कहीं न कहीं फेडरल स्ट्रक्चर पर चोट की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App