आज दुकानें-बाजार रहेंगे बंद

By: स्टाफ रिपोर्टर — पद्धर Nov 29th, 2020 12:22 am

प्रदेश सरकार के निर्देश, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते रात नौ से सुबह छह बजे तक रहेगा कर्फ्यू

 पद्धर-हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते पद्धर में भी 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक रात को आठ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू जारी था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने  अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में निर्णय लिया  की  अब नाइट कर्फ्यू रात नौ से सुबह छह बजे तक होगा तथा किसी भी प्रकार के समारोह में 50 लोग ही एकत्रित हो सकेंगे।

उन्होंने कहा कि जहां पहले तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी 50 व 50 प्रतिशत कर बारी-बारी कार्यालय  आ रहे थे, वहीं अब फाइव-डे वीक होगा। सभी कर्मचारी सोमवार से शुक्रवार तक आएंगे तथा शनिवार को वर्क फ्राम होम कार्य होगा। रविवार को पद्धर बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों की भी दुकानें भी बंद रहेंगी। अगर कोई अवेहलना करता हुआ पाया गया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस विभाग को दिशा-निर्देश दिए कि पद्धर उपमंडल में रात को गश्त पर रहेंगे। वहीं, बिना मास्क के लोगों को एक हजार और शादियों में बिना मास्क और सामाजिक दूरी न बनाने पर पांच हजार रुपए तक जुर्मान किया जा सकता है। अगर किसी कारणवश घर से बाहर निकलना जरूरी है तो मास्क जरूर लगाएं। वहीं, बसों में 50 प्रतिशत सवारियों के साथ चलाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App