एलुमनाई ने मनाई डायमंड जुबली, टीचिंग-नॉन टीचिंग स्टाफ ओएनए सम्मान पत्र और शॉल से सम्मानित

By:  निजी संवाददाता — चंडीगढ़ Nov 29th, 2020 12:05 am

ओल्ड नाभा इट्स एसोसिएशन पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा की एलुमनाई एसोसिएशन के  डायमंड जुबली सेलिब्रेशन की कड़ी में ओल्ड नाभाइट्स एसोसिएशन सम्मान समारोह पिंजोर गार्डन में आयोजित हुआ। ओएनए के फाउंडर और अर्ली ईयर्स टीचर्स की याद में यादविंदर गार्डन पिंजोर में आयोजित हुए गुरु शिष्य परंपरा को ध्यान में रखते हुए, 391 टीचर्स 1960-70 के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ  को ओएनए सम्मान पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया गया और खास बात यह रही कि फंक्शन पूरे विश्व में जूम के द्वारा लाइव प्रदर्शित किया गया और नाभा स्कूल के कई पूर्व टीचर स्टूडेंट ने विश्व भर से  ऑनलाइन इसमें पार्टिसिपेट किया।

इस मौके पर अजय सिंह हेड मास्टर पब्लिक स्कूल ने एलुमनाई एसोसिएशन के इस अभियान की सराहना की। ओल्ड एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ब्रिगेडियर एचपीएस बेदी ने  वेलकम ऐड्रेस देते हुए फाउंडर टीचर के सशक्त रोल की सराहना की। उन्होंने अपनी याददाश्त की कडि़यां खोलते हुए कहा कि अभी भी उनके जहन में ताजा है कि उनके वक्त कैसे टीचर व नॉन टीचिंग स्टाफ  कितना ज्यादा डेडिकेटेड हुआ करते थे। उन्होंने स्कूल की ख्याति व रैंकिंग के लिए संपूर्ण स्टाफ  के रोल  की अहम भूमिका बताई व एक ऑर्गेनाइजेशन का प्रतिबिंब उनके अध्यापक व अन्य स्टाफ़ ही होते हैं।इस मौके पर सुनीता एक्स स्टूडेंट ने इमोशनल हो कर  कहा कि उन्होंने अपने पैरंट्स के साथ स्कूल बिताए सुनहरे दिनों के बारे में पूरी जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App