अमरीका ने मुंबई हमले के दोषी साजिद पर रखा कितना इनाम, जानें इस खबर में

By: एजेंसियां — वाशिंगटन/नई दिल्ली Nov 28th, 2020 1:59 pm

वाशिंगटन/नई दिल्ली
अमरीका ने 2008 के मुंबई हमले के दोषी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर के बारे में सूचना देने पर 50 लाख डॉलर का ईनाम देने की घोषणा की है। यूएस रिवाड्र्स फॉर जस्टिस प्रोग्राम की ओर से जारी एक आधिकारिक वक्तव्य के मुताबिक साजिद मीर पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष सदस्य है और मुंबई में नवंबर 2008 में हुए आतंकवादी हमले में वांछित है। मीर को किसी भी देश में दोषी करार दिए जाने अथवा उसकी गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देने वाले व्यक्ति को 50 लाख डॉलर का इनाम दिया जाएगा।

ऐसा माना जाता है कि मीर पाकिस्तान में ही मौजूद हैं। अमरीका के विदेश मंत्रालय ने अभी दो दिन पहले ही एक बयान जारी कर कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमरीका-भारत के साथ मजबूती से खड़ा हुआ है। गौरतलब है कि 26 नवंबर, 2008 को पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी मुंबई में घुस गए थे और भारत की आर्थिक राजधानी के कई ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए थे। इन हमलों में छह अमरीकी नागरिकों समेत 166 लोगों की मौत हो गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App