आस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट; टेस्ट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा बोले, बेहतर हो रही है हैमस्ट्रिंग चोट

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली Nov 22nd, 2020 12:08 am

भारत की सफेद गेंद की टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा के लिए उनकी हैमस्ट्रिंग चोट को लेकर हुआ हो-हल्ला भ्रमित करने के साथ मनोरंजक भी था, क्योंकि वह हमेशा जानते थे कि यह चोट इतनी गंभीर नहीं थी और वह आस्ट्रेलिया दौरे पर खेलने के लिए तैयार होंगे। रोहित को इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान यह हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी। इसके कारण उन्हें इस महीने के शुरू में आस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद रोहित आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आए, जिससे अटकलों का दौर शुरू हो गया। इसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया।

 रोहित ने कहा, ईमानदारी से कहूं, मैं नहीं जानता कि क्या हो रहा था और लोग किसके बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल ठीक हैं और फिट होने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे। पर मैं रिकार्ड के लिए बता दूं कि मैं बीसीसीआई और मुंबई इंडियंस के साथ लगातार संपर्क में था। उन्होंने दर्द के बावजूद खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल फाइनल में 50 गेंद में 68 रन की पारी खेली। आस्ट्रेलिया जाने से पहले वह इस समय बंगलूर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ‘स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग’ ट्रेनिंग कर रहे हैं। रोहित ने कहा, ‘हैमस्ट्रिंग अब बिलकुल ठीक लग रही है। इसे मजबूत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लंबे प्रारूप में खेलने से पहले मुझे यह पूरी तरह से निश्चित करने की जरूरत है कि कोई भी प्रयास छूट नहीं गया, शायद यही कारण है कि मैं एनसीए में हूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App