आयुर्वेदिक दवाओं की उपयोगिता सिद्ध

By: फगवाड़ा। Nov 21st, 2020 12:02 am

देश की सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद के कोरोना महामारी में प्रयोग एवं उसके सफल परिणाम से सिद्ध हो गया है कि आयुर्वेदिक पद्धति की दवाएं मानवता के लिए कल्याणकारी है। इस पद्धति की दवाओं से भारी संख्या में देशभरमें ठीक होने से सिद्ध हो गया है कि अब आयुर्वेदिक पद्धति को नकारा नहीं जा सकता है।

ये बातें गत दिनों पंजाब की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बहन लक्ष्मी कांता चावला ने तब कहीं जब उन्हें पंजाब सरकार के पूर्व जिला आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी डाक्टर जवाहर धीर एवं परमवीर सिंह पाहवा श्प्रिंसं ने रेडियन फार्मा द्वारा निर्मित आयुर्वेद के तुलसी, गिलोय, त्रिफला, ऐलोवेरा आदि के जूस भेंट किए। प्रो. चावला ने कहा कि आयुर्वेद एक पूर्ण चिकित्सा पद्धति हैएजिसे अब देश के प्रधानमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ने स्वीकार किया है। डा जवाहर धीर ने कहा कि हमारी दवाएं पूर्ण रूप से शुद्ध तथा उत्तम क्वालिटी की हैं ।श्री पाहवा ने कहा कि मरीजों को विश्वास के साथ इन उत्तम दवाओं का सेवन करना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App