बक्सर प्रोजेक्ट को मिला वित्तीय क्लोजर, एसजेवीएनएल सीएमडी की अध्यक्षता में साइन हुआ एमओयू

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो - शिमला Nov 27th, 2020 12:06 am

एसजेवीएन लिमिटेड की अधीनस्थ कंपनी एसजेवीएन थर्मल प्राइवेट कंपनी लिमिटेड 1320 मेगावाट बक्सर थर्मल विद्युत परियोजना निष्पादित कर रही है। इस परियोजना के लिए वित्तीय क्लोजर गुरुवार को हासिल हो गया है। पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स पावर फाइनेंस कारपोरेशन (पीएफसी) तथा रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कारपोरेशन (आरईसी) के साथ कुल 8520.92 करोड़ का ऋण देगी। दोनों कंपनियां 4260.46 करोड़ प्रति का वित्त पोषण समान रूप से करेंगी। वित्तीय क्लोजर समझौता नंद लाल शर्मा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन तथा आरएस ढिल्लन, अध्यक्ष सहित प्रबंध निदेशक, पीएफसी की उपस्थिति में एसएल शर्मा (सीएफओ), एसटीपीएल, सीबीएस अरूणांचलम, (सीजीएम) पीएफसी तथा संजय कुलश्रेष्ठ, (सीजीएम) आरईसी द्वारा हस्ताक्षरित हुआ।

 वित्तीय क्लोजर कार्यक्रम का आयोजन एके सिंह, निदेशक (वित्त) एसजेवीएन, निदेशक (वाणिज्यिक) पीएफसी तथा संजीव सूद (सीईओ), एसटीपीएल की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। नंद लाल शर्मा ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा निष्पादन के लिए बक्सर थर्मल पावर प्रोजेक्ट एसजेवीएन को अवार्ड किया गया है। परियोजना के लिए ईपीसी अनुबंध जून, 2019 में मैसर्र्ज एल एंड टी को अवार्ड किया गया था तथा परियोजना का कार्य अपनी पूरी गति पर है । श्री शर्मा ने बताया कि परियोजना की कमिशनिंग जून, 2023 तक की जानी है। यह परियोजना एसजेवीएन के वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, वर्ष 2030 तक 12000 मेगावाट तथा वर्ष 2040 तक 25000 मेगावाट की कंपनी बनने के सांझा विजन को प्राप्त करने की ओर बढ़ता हुआ एक महत्त्वपूर्ण चरण होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App