बलबीर सिद्दू ने जनता को समर्पित किया बहलोलपुर लिंक रोड

By: निजी संवाददाता— मोहाली Nov 23rd, 2020 12:01 am

हैल्थ मिनिस्टर बलवीर सिंह सिद्धू ने विधानसभा हलका मोहाली के गांव बहलोलपुर में स्मार्ट विलेज के तहत लिंक सड़क का उद्घाटन किया और यादगारी पार्क का नींव पत्थर रखा।  इस मौके पर सिद्धू ने कहा कि जुझार नगर से बहलोलपुर तक लिंक सड़क के लिए 63 लाख रुपए की लागत आई है। इसके साथ उक्त दोनों गांव के अलावा आसपास के सभी गांव के लोगों की आवाजाही के लिए बेहतर सहूलियत मिलेगी। गांव में सूबेदार मेजर अमित सिंह वीर चक्र की याद में पार्क का नींव पत्थर रखा है।

सेहत मंत्री ने ऐलान किया कि लोगों के लिए आने वाले दिनों में इन गांव में बहु उद्देशीय कैंप लगाए लाए जाएंगे, जहां लोगों को बुढ़ापा पेंशन, नीले कार्ड संबंधी जानकारी और फार्म भरवाने सेहत जांच में और तमाम सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सरकार की आमदन घटने के बावजूद विकास कार्यों के लिए फंड जारी करने में बिलकुल भी देर नहीं की जा रही है। इस मौके पर सेहत मंत्री के सियासी सहलाकार और मार्केट कमेटी खरड़ के चेयरमैन हरकेश चंद शर्मा, मनजीत राणा, सरपंच बहलोलपुर चौधरी सुरिंदर पाल सिंह, सरपंच बहलोलपुर, गुरप्रीत सिंह ढींडसा सरपंच जुझार नगर, लक्की कौशल, खेमी राणा व महेश्वर चंद्र मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App