बसाल में खुले जलशक्ति विभाग का सब डिवीजन

वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री ने जलशक्ति मंत्री से उठाई मांग

बंगाणा में वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बसाल में जलशक्ति विभाग का सब-डिवीजन खोलने की मांग को आईपीएच मंत्री के समक्ष उठाया। उन्होंने कहा कि ऊना सब डिविजन भी थानाकलां में शिफ्ट किया जाए। श्री कंवर ने महेंद्र सिंह ठाकुर से कोहडरा-तूतड़ू पेयजल योजना के लिए नाबार्ड के माध्यम से भरपूर पैसा उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया। उन्होंने बीहड़ू में कानूनगो सर्किल को पुनर्गठित करने तथा क्यारियां में अलग पटवार सर्किल बनाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि आज कुटलैहड़ में 100 करोड़ की पेयजल योजनाओं पर कार्य चल रहा है, जिसके लिए वह जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के धन्यवादी हैं। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि 150 करोड़ रुपए सड़कों के निर्माण पर व्यय किए जा रहे हैं। 19 करोड़ रुपए से बंगाणा में मिनी सचिवालय, 10 करोड़ की लागत से ब्लॉक का भवन बनाया जा रहा है। इसी प्रकार से बंगाणा में अग्निशमन केंद्र, उप रोजगार कार्यालय खोला गया है तथा बंगाणा में 50 बैड का अस्पताल बनाया गया है। यही नहीं 10 करोड़ रुपए की लागत से थानाकलां में सीएचसी का भवन बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोहडरा-तूतड़ू पेयजल योजना का निर्माण कार्य मई तक पूरा किया जाए, ताकि लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके।