बेला में ‘फाइट फार योर राइट्स’, ऑनलाइन सेमिनार में 380 विद्यार्थियों और अध्यापकों ने लिया हिस्सा

अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज बेला के इंटर्नल कंपलेंट सैल की तरफ से ऑनलाइन सेमिनार करवाया, जिसकी थीम ‘फाइट फार योर राइट्सÓ था। इस सेमिनार में मुख्य वक्ता सीजेएम-कम-सचिव डीएलएसए हरसिमरनजीत सिंह तथा एडवोकेट पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट जसपिंद्र कौर के अलावा सब इंस्पैक्टर स्वाति धीमान तथा एंटी क्रप्शन प्रीवैंशन कम्युनिटी ओरिएंटल पोलिसिंग सर्विसिस की सीईओ मोनिका चावला ने विशेष रूप से शिरकत की, जिसमें 380 के लगभग विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि यूजीसी की गाइडलाइन के मुताबिक बेला कालेज में इंट्रनल कंपलेंट सैल लड़कियों को बहुत प्रभावशाली तरीके से सेवाएं प्रदान कर रहा है।

माननीय न्यायाधीश सिमरनजीत सिंह ने कहा कि कानूनी सेवाएं एक्ट 1987 के तहत कमजोर वर्गों को निःशुल्क तथा समर्थ कानूनी सेवाएं प्रदान की जाती हैं तथा किसी भी नागरिक को आर्थिक अथवा अन्य दिव्यांगता के कारण कानूनी हक से वंचित नहीं रखा जा सकता है। इसके अधीन लोक अदालतों का प्रबंध भी किया जाता है तथा कानूनी प्रणाली के संचालन के आधार तथा न्याय को उत्साहित किया जाता है। एडवोकेट जसपिंद्र कौर ने कानूनी धाराओं के विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर कालेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान संगत सिंह, को-आर्डिनेटर ममता अरोड़ा, मैनेजर सुखविंद्र सिंह तथा सचिव जगविंद्र सिंह पम्मी विशेष रूप से मौजूद थे।