भारी बर्फबारी में एटीएम तोड़ने निकला शातिर

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो कुल्लू Nov 27th, 2020 12:29 am

मनाली थाना की पैट्रोलिंग टीम ने गश्त के दौरान एक एटीएम तोड़ने वाले चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रामबाग मनाली में नाकाबंदी के दौरान पुलिस मौजूद थी। प्रधान आरक्षक रविंद्र अपनी टीम के साथ भारी बर्फबारी में करीब 2ः30 बजे पैदल गश्त कर रहे थे। इस दौरान रामबाग से कुछ दूर आगे ओल्ड मनाली की ओर पीएनबी बैंक के पास पहुंचे तो देखा कि एटीएम के अंदर एक व्यक्ति लोहे की रॉड व पेचकस से एटीएम को तोड़ने की कोशिश कर रहा था तथा पुलिस पार्टी को देखते दी घबराकर उठकर भागने लगा।

टीम ने उसे काबू किया, जब उससे उसका नाम व पता पूछा तो इसने अपना नाम तापस मना पुत्र खुदी राम गांव गंगा सागर डा. प्रसादपुर तहसील साउथ 24 परगना वेस्ट बंगाल बताया। एटीएम कक्ष को देखने पर एटीएम कक्ष में तीन मशीनें पाई गईं, जिसमें से एक  पासबुक प्रिंट मशीन तथा दूसरी एटीएम व तीसरी मशीन पैसे जमा करने वाली पाई गई। कक्ष में तीन सीसीटीवी कैमरे पाए गए, जिसको आरोपी तापस मना ने काले रंग के कपड़ों से ढक रखा था। पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार

कर लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App