बिना मास्क 18 पर्यटकों के काटे चालान

By: स्टाफ रिपोर्टर- डलहौजी Nov 30th, 2020 12:31 am

डलहौजी में पुलिस ने की कार्रवाई, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी कस शिकंजा

पर्यटन नगरी डलहौजी में बिना मास्क सार्वजनिक जगह घूमने वाले पर्यटकों पर पुलिसिया कार्रवाई की गाज गिरी है। पुलिस ने इस विशेष अभियान के तहत बिना मास्क घूम रहे अठारह पर्यटकों के चालान काटे हैं। इसके शराब का सेवन करके वाहन चलाने पर आठ लोगों के चालान काटे गए, जबकि हुड़दंग मचा रहे तीन पर्यटकों पर भी शिकंजा करते हुए पुलिस ने चालान काटे। शनिवार व रविवार को यह कार्रवाई एसएचओ आशीष पठानिया की अगुवाई में अमल में लाई गई। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बिना मास्क पहने बाजारों में घूमने के आरोप में काटे गए 18 चालानों की एवज में 18 हजार व हुड़दंग मचाने के  आरोप में तीन लोगों के काटे गए चालानों की एवज में दस हजार रुपए जुर्माना राशि मौका पर वसूल की।

  बताते चलें कि पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को कोरोना संक्त्रमण से बचाव के मानदंडों का पालन करने के लिए लगातार जागरूक कर रहा है। इसके बावजूद भी डलहौजी पंहुच रहे पर्यटक कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं व बिना मास्क लगाए सार्वजानिक स्थलों पर खुले आम घूम रहे हैं।  इसके तहत बिना मास्क पहने डलहौजी के बाजारों में घूमने वाले पर्यटकों पर वीकएंड पर पुलिस ने शिंकजा कसा। उधर, डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने लोगों से अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोरोना से बचाव के मानदंडों का पालन करने की अपील की है।

पुलिस ने वसूला18 हजार रुपए जुर्माना

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बिना मास्क पहने बाजारों में घूमने के आरोप में काटे गए 18 चालानों की एवज में 18 हजार व हुड़दंग मचाने के आरोप में तीन लोगों के काटे गए चालानों की एवज में दस हजार रुपये जुर्माना राशि मौका पर वसूल की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App