चुहुंमुखी विकास के लिए खेलना जरूरी, बैडमिंटन ग्राउंड के उद्घाटन के बाद बोले राणा केपी सिंह

By: निजी संवाददाता— श्रीआनंदपुर साहिब Nov 23rd, 2020 12:06 am

पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने गरदले में खेल स्टेडियम गरदले की शैड और बैडमिंटन ग्राउंड का उद्घाटन किया। उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट पर खुद बैडमिंटन खेलकर नौजवानों को खेलों के प्रति उत्साहित किया। इस मौके पर पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने यूथ क्लब गरदले और ग्राम पंचायत बड़ी झकियां की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेलें स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मन भी बनाती हैं।

 इससे पहले बैडमिंटन मैदान में मेंबर जिला परिषद नरेंद्र पुरी के साथ बैडमिंटन खेलते हुए राणा कंवरपाल ने नौजवानों पूरे उत्साह के साथ खेले में रुचि दिखाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके सरपंच शांति देवी, बाबू मोहनलाल, मुख्य सलाहकार गुरुदेव सैनी, गुरनाम सिंह, मेंबर जिला परिषद नरेंद्र पुरी, चेयरपर्सन कृष्णा देवी, सरपंच सुखदीप सिंह राणा, गुरनाम सिंह, कमल कृष्ण, ओपी शास्त्री, मेजर सिंह व हरबंस लाल आदि हाजिर थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App