ऊना में बढ़ा कोरोना का ग्राफ…27 नए केस

By: सिटी रिपोर्टर- ऊना Nov 23rd, 2020 12:21 am

ऊना-वैश्विक महामारी कोरोना के मामलों में जिला में अब फिर से ईजाफा होनो शुरू हो गया है। रविवार को भी ऊना में कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं। टांडा मेडिकल कालेज जांच के लिए भेजे गए मामलों में 24 तो एंटी रेपिड एंटिजन में तीन मामले कोरोना पॉजिटिव आए हैं। टांडा मेडिकल कालेज के एिल सैंपल 21 नवंबर को जांच के लिए भेजे गए थे। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार बंगाणा उपमंडल की मलांगढ़ पंचायत के सोहारी गांव से 68 वर्षीय बुजुर्ग, थानाकलां से 89 वर्षीय बुजुर्ग, पशु औषधालय लठियाणी से 22 वर्षीय महिला चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। गगरेट उपमंडल के अंबोटा के वार्ड नंबर छह निवासी 24 वर्षीय युवक, बवेहड़ से 66 वर्षीय व्यक्ति उनकी 65 वर्षीय पत्नी, उनका 30 वर्षीय बेटा, उनकी 29 वर्षीय पुत्रवधु और एक वर्षीय पोती कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। घनारी से 30 वर्षीय युवक, दौलतपुर चौक से 65 वर्षीय बुजुर्ग, नंगल जरियालां निवासी 56 वर्षीय महिला और कलोह निवासी 60 वर्षीय महिला, ब्रह्मपुर निवासी 25 वर्षीय महिला की भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। हरोली के बढेड़ा से 27 वर्षीय युवक, हीरां से 55 वर्षीय पुरुष, ललड़ी निवासी 45 वर्षीय पुरुष, कुठार बीत निवासी 17 वर्षीय युवक संक्रमित हुए हैं। अंब उपमंडल के अंदौरा निवासी 22 वर्षीय युवती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव रही है।

ऊना उपमंडल से नगर परिषद ऊना के वार्ड तीन से 70 वर्षीय महिला, डेरा बाबा रुद्रानंद के पास नारी गांव से 33 वर्षीय महिला, कोटला कलां से 23 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव रही। कांगड़ा जिला की देहरा तहसील के समनोली निवासी 29 वर्षीय युवक और बीहण निवासी 19 वर्षीय युवक में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 22 नवंबर को कोविड जांच टांडा मेडिकल कालेज भेजे गए 290 सैंपल्स की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है। वहीं, रेपिड एंटीजेन में रविवार को जांचे गए 20 सैंपल में तीन लोग संक्रमित पाए गए। इनमें ऊना उपमंडल के रामपुर निवासी 23 वर्षीय युवती, मलाहत के वार्ड छह निवासी 34 वर्षीय युवक और बसाल निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही जिला में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1947 हो गई है और 21 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है। सीएमओ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि 21 नवंबर के पेडिंग सैंपल्स की रिपोर्ट आई है, जिसमें 24 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। जबकि तीन लोग रेपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App