Corona in Himachal: कोरोना संक्रमण से 18 की मौत, 915 नए संक्रमित

By: कार्यालय संवाददाता — शिमला Nov 22nd, 2020 12:08 am

हिमाचल में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा रोगियों का रिकार्ड

हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने कहर बरपा दिया है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना से 18 दुखद मौतें हुई है। इसी के साथ प्रदेश में मौत का आंकड़ा 509 तक पहुंच गया है। वहीं, पॉजिटिव केस में रिकार्ड 915 के इजाफे के साथ आंकड़ा 33700 पर जा पहुंचा। शनिवार को शिमला में आठ, कुल्लू में तीन, चंबा में तीन, कांगड़ा में दो व लाहुल-स्पीति और ऊना में एक मौत हुई है। प्रदेश में शनिवार को कोविड के 915 नए मामले सामने आए है। इसमें सबसे ज्यादा मामलें शिमला में सामने आए है। शिमला में कोरोना के 290 नए मामले आए है। मंडी में 161, कांगड़ा में 84, हमीरपुर में 72, कुल्लू और सोलन में 65-65, ऊना में 56, चंबा में 52, बिलासपुर में 22, सिरमौर में 20, किन्नौर में 17 और लाहुल स्पीति में 11 नए मामले प्रकाश में आए है।

 शनिवार को मौतों की बात करें, तो कुल्लू के 63 और 73 वर्षीय बुजुर्ग और 39 महिला की मौत हुई है। आईजीएमसी शिमला में कोटगढ़ के 43 साल के व्यक्ति, रोहडू के 51 वर्षीय व्यक्ति, कुमारसैन के 65 साल व्यक्ति, छोटा शिमला के 82 वर्षीय बुजुर्ग, शिमला के उपनगर संजौली के 92 साल के बुजुर्ग व्यक्ति और 70 साल के व्यक्ति व 55 वर्षीय महिला की मौत हुई है। वहीं, चंबा के सुदाई में 47 साल के व्यक्ति, चंबा के भलेई की 80 वर्षीय महिला और चंबा के धार में 77 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा लाहुल-स्पीति के 65 वर्षीय व्यक्ति और ऊना में 86 साल की बुजुर्ग महिला की कोविड से मौत हुई है। कांगड़ा की 50 और 78 वर्षीय महिला ने भी शनिवार को दम तोड़ दिया। वहीं, राहत की बात यह रही कि इसी दौरान 657 लोगों ने कोरोना को मात दी।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            485095

कुल नेगेटिव           450485

कुल पॉजिटिव         33700

ठीक हुए               26089

पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 23

उपचाराधीन           7070

कोरोना से मौत        509

शिमला-ऊना में रविवार को नहीं खुलेंगे बाजार

शिमला। हिमाचल सरकार ने लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के दृष्टिगत कुछ संशोधन जारी किए हैं और जिलाधीश भी अपने स्तर पर जारी करने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में शिमला और ऊना जिला प्रशासन ने रविवार को बाजार बंद रखने के आदेश दिए हैं। त्योहारी सीजन के दौरान लगभग सभी जिलों में रविवार को भी बाजार खुले रखे जा रहे हैं, लेकिन अब इन पर पाबंदी लगा दी गई है। रविवार को बाजार में कोई भी दुकान खुली नहीं रहेगी। इन आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App