कस्टमर केयर नंबर पर बात कर गंवा दिए सवा दो लाख

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो - बीबीएन Nov 27th, 2020 12:01 am

औद्योगिक कस्बे बरोटीवाला में गूगल-पे के जरिए ट्रांसफर किए गए पैसों को वापस लेने के लिए कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना एक महिला को भारी पड़ गया। दरअसल खुद को कस्टमर केयर प्रतिनिधि बताकर ठगों ने महिला के खाते से दो लाख 16 हजार रुपए उड़ा लिए। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता बबीता निवासी गांव झाड़माजरी जिला सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई तीन नबंबर को उसने अपनी बहन को गूगल-पे के माध्यम से 10,000 रुपए भेजे थे, जो कि उसे रिसीव नहीं हुए।

अगले रोज को उस महिला ने मोबाइल वॉलेट के कस्टमर केयर नंबर की तलाश इंटरनेट पर की और वहां से मिले नंबर पर कॉल कर राशि वापस मांगी। पीडि़ता के मुताबिक कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को संबंधित मोबाइल वॉलेट के कस्टमर केयर का एग्जीक्यूटिव बताया था। रकम वापसी के लिए उस व्यक्ति ने  जो जानकारी मांगी, महिला उसे बताती रही। इसके बाद उसके खाते से 2,16,000 की राशि गायब हो गई। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App