दस घरों में लगी आग; बहलोलपुर में कबाड़ी की दुकान में भड़की आग, मालिकों का हंगामा

By: निजी संवाददाता — मोहाली Nov 16th, 2020 12:07 am

घरों के बीच खाली जगह पर पुरानी कारों को रखा गया था। पंजाब के बहलोलपुर में रविवार दोपहर एक बजे घरों के पास कबाड़ कारों में भयंकर आग लग गई। आग से दस से ज्यादा कबाड़ कारें पूरी तरह जल गईं। आग लगने की जानकारी के बाद आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर मामले की जानकारी दी। फायर ब्रिगेड के जवानों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। लोगों का कहना है कि पटाखे की चिंगारी से आग लगी है। उधर, आग लगने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। आग के कारण आसपास के करीब दस घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

 आग इतनी भयंकर थी कि मौके पर चार फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर इस पर काबू पाया। घटना के बाद नुकसान पहुंचे घरों के मालिकों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि घरों के पास गाडि़यों में आग लगने की वजह से उनके घरों को भी नुकसान पहुंचा है। इसकी भरपाई कौन करेगा। लोगों का कहना था कि कबाड़ में खड़ी कारों में पहले भी दिवाली के समय आग लगी थी, जिससे उनके घरों को नुकसान हो गया था। अब दोबारा आग से उनके घरों को नुकसान हुआ है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया। लोगों ने कहा कि वे यहां कबाड़ की कारों का कारोबार करने के खिलाफ  कार्रवाई करने के लिए पुलिस को शिकायत करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App