डीसी आफिस में थर्मल स्कैनिंग के बिना एंट्री नहीं

By: कार्यालय संवाददाता—हमीरपुर Nov 30th, 2020 12:21 am

गेट पर तैनात किए दो लोग, सुबह से लेकर शाम तक हर आने-जाने वाले पर रख रहे नजर

उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में अब थर्मल स्कैनिंग के बिना प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। यहां पर वकायदा कार्यालय में आने वाले लोगों का नाम-पता भी लिखा जा रहा है। पूर्व में इस तरह की व्यवस्था कार्यालय में नहीं की गई थी, लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद जिला प्रशासन सचेत हो गया है। अब उपायुक्त कार्यालय में आने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है और उसका नाम-पता लिखा जा रहा है। बता दें कि उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में हर दिन सैकड़ों लोगों का आना-जाना रहता है। लोग समस्याओं के निपटारे के लिए भी अधिकारियों के पास पहुंचते हैं।

ऐसे में यहां पर लोगों की आवाजाही अधिक होती है, इसके चलते अब एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने यहां पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था कर दी है। उपायुक्त कार्यालय के गेट पर दो लोग सुबह से लेकर शाम तक तैनात रहेंगे, जो कि हर आने-जाने वाले का रिकार्ड रख रहे हैं, ताकि कोई भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति उपायुक्त कार्यालय में प्रवेश न कर सके। वहीं एसडीएम हमीरपुर डा. चिरंजी लाल चौहान का कहना है कि अब बिना थर्मल स्कैनिंग के किसी को भी कार्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में सावधानी बरतना और भी जरूरी हो गया है।  उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि थर्मल स्कैनिंग के साथ ही कार्यालय में आने वाले हर व्यक्ति का नाम व पता भी लिखा जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण से कर्मचारी बचे रहें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App