दिसंबर माह में सजेगा लोन मेला, स्वरोजगार कम लोन मेला में प्रार्थी फंड इंडिया के तहत लोन ले है सकता

पंजाब सरकार द्वारा घर-घर रोजगार स्कीम तहत रोजगार मुहैया करवाने के लिए के अलावा सर्वे रोजगार के मौके प्रदान किए जा रहे हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर का मुख्य कार्यकारी अवसर जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो एसएएस नगर राजीव कुमार गुप्ता ने सर्वे रोजगार अपनाने के इच्छुक नौजवानों के लिए लोन मेले लगाने संबंधी जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि दिसंबर महीने में सर्वे रोजगार संबंधी लोन मेले लगाए जाएंगे। दो जिले के अलग-अलग ब्लॉक में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि स्वरोजगार कम लोन मेला में जो प्रार्थी लोन लेने चाहेगा, वह प्रधानमंत्री मुद्रा स्कीम पीएमईजीपी से फंड इंडिया तहत लोन ले सकते हैं। इस मौके जिला रोजगार अधिकारी हरप्रीत बराड़ ने बताया कि जिला एसएस नगर के सरकारी प्राइवेट बैंक और स्वरोजगार से संबंधित विभाग द्वारा इन मेलों में भाग लिया जाएगा।

लोन लेने के लिए प्रार्थी की उम्र सीमा 18 साल से 65 साल तक होनी चाहिए। मेले में मौके के ही प्रार्थी अपना फार्म भरकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और डोर टू डोर रोजगार और व्यवसाय मिशन के तहत स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में इन स्वरोजगार-सह-ऋण मेलों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी साझा करते हुए, जिला रोजगार और व्यापार ब्यूरो, एसएएस नगर के डिप्टी सीईओ मंजेश शर्मा ने कहा कि इन मेलों में डेयरी विकास, पशुपालन, बैंक और एससी निगम आदि भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि ये मेले सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार योजनाओं के बारे में भी जानकारी देंगे।