देश में कैसे हैं हालात, संक्रमण को रोकने के लिए क्या कर रही सरकार, जानें यहां

By: एजेंसियां — नई दिल्ली Nov 27th, 2020 11:43 am

नई दिल्ली — कोरोना वायरस की अधिक से अधिक जांच कर वायरस प्रभावितों का शीघ्र पता लगाकर संक्रमण को नियंत्रित करने की मुहिम में 26 नवंबर को देश में प्रति दस लाख की आबादी पर औसतन जांच का आंकड़ा 99 हजार को पार कर गया। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को आया था और इसके बाद सरकार ने लगातार जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमितों का पता लगाने और वायरस की रोकथाम पर जोर दिया।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के गुरुवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि 26 नवंबर 11 लाख 31 हजार 204 जांच की गई और जांच का आंकड़ा 13 करोड़ 70 लाख 62 हजार 749 पर पहुंच गया है। देश में प्रति दस लाख की आबादी पर औसत जांच 99 हजार 51 पर पहुंच गई है।

कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिए देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक रोज में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच का रिकार्ड है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App