देश में पिछले 24 घंटों में क्या आए नए आंकड़े, जानें इस खबर में

By: एजेंसियां — नई दिल्ली Nov 28th, 2020 11:36 am

नई दिल्ली — देश में लगातार तीन दिनों तक कोरोना के सक्रिय मामलों में हो रही वृद्धि के बाद शनिवार को एक बार फिर इसमें कमी दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,322 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 93.51 लाख हो गया। नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में 615 की कमी दर्ज की गई और यह संख्या 4,54,940 रह गई।

इस दौरान 41,452 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर अब तक 87.59 लाख लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 485 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,36,200 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 4.87 प्रतिशत और रिकवरी दर बढ़कर 93.68 हो गई है, जबकि मृत्यु दर अभी 1.46 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सक्रिय मामले सबसे ज्यादा 2011 बढ़े और दिल्ली में सर्वाधिक 5937 मरीज स्वस्थ हुए, जबकि राजधानी में ही सबसे अधिक 98 लोगों की मौतें हुई।

कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले बढ़कर अब 89,025 हो गए हैं। राज्य में इस दौरान कोरोना के 85 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,898 हो गया है, वहीं अभी तक 16.72 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5.21 लाख से अधिक हो गई और सक्रिय मामले 601 कम होकर 64,014 हो गए हैं, जबकि अब तक 2171 लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों में एक बार फिर कमी दर्ज की गई और इसकी संख्या 553 घटकर अब 38,181 हो गई है। पिछले 24 घंटों में यहां 98 लोगों की मौत हुई है और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8909 हो चुकी है, जबकि 5.09 लाख से ज्यादा मरीज अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App