ग्राम संगठनों को प्रदान की जाएगी 20 लाख की मदद, गरीब तबके को उठाने के लिए आजीविका मिशन बढ़ा रहा हाथ

By: निजी संवाददाता — रूपनगर Nov 22nd, 2020 12:06 am

समाज के गरीब तबके तथा सामाजिक रुतबे को ऊंचा उठाने के लिए रूपनगर जिले में पंजाब राज्य दिहाती आजीविका मिशन के अंतर्गत बनाए स्वयं सहायता समूहों को और सक्रिय करने एवं बढि़या सुविधाएं देने के लिए संगठनों की लड़ी में पिरोया गया है। आजीविका मिशन की रूपनगर कार्यक्रम मैनेजर कमलदीप कौर ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि जिले के नूरपुर बेदी तथा रूपनगर ब्लाकों में ऐसे चार ग्राम संगठन नवंबर महीने में बना दिए गए हैं। इन ग्राम संगठनों को 20 लाख रुपए की मदद आजीविका मिशन के तहत दी जाएगी।

 उन्होंने बताया कि एक गांव में बने हुए पांच से 20 स्वयं सहायता ग्रुपों का एक ग्राम संगठन बा कर इस संगठन को संयुक्त गतिविधियां चलाने के लिए 35 हजार रुपए का प्रारंभिक फंड दिया जाता है, जिससे यह ग्रुप अपना संयुक्त कार्यालय खोलने जैसे कार्य कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम संगठन से जुड़े स्वयं सहायता ग्रुपों को 50 हजार रुपए कम्युनिटी इनवेस्टमेंट फंड तथा 15 हजार रुपए रिवाल्विंग फंड के रूप में दिए जाते हैं। कमलदीप कौर ने बताया कि ग्राम संगठनों तथा इनसे जुड़े स्वयं सहायता ग्रुपों को नवंबर महीने के अंत तक यह फंड जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले की डिप्टी कमिश्नर सोनाली गिरि तथा एडीसी अमरदीप सिंह गुजराल की अगवाई में यह स्कीम जिले में पूरी वचनबद्धता एवं समर्पण भावना के साथ चलाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App