हड़ताल… निजी बसों के पहिये रहे जाम

By: कार्यालय संवाददाता-नालागढ़ Nov 27th, 2020 12:36 am

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर गुरुवार को हुई एकदिवसीय हड़ताल में नालागढ़ उपमंडल के निजी बसों की चालक परिचालक यूनियन ने भी पूरा दमखम दिखाया और हड़ताल का हिस्सा बने। चालक परिचालकों के हड़ताल पर जाने के कारण निजी बसों के पहिये थम गए और लोगों को गंतव्य तक आवागमन करने में काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ हो रही राष्ट्रव्यापी हड़ताल का निजी बसों के चालक परिचालकों ने समर्थन करते हुए हड़ताल में भाग लेने का निर्णय लिया था। इस अवसर पर निजी बस चालक परिचालक यूनियन नालागढ़ इकाई के अध्यक्ष जगदीश चंद, उपप्रधान कमल किशोर, सचिव बबलू जंदरोल, जोगिंद्र पाल, गौरव, समीर भारद्वाज, हरीश धीमान, लवली, मक्खन सिंह, मनोहर सिंह, सुरेश कुमार, रवि ठाकुर, शमशेर सिंह, सुरजीत सिंह, काला, राकेश, विनय आदि उपस्थित रहे।

निजी बस चालक परिचालक यूनियन नालागढ़ इकाई के अध्यक्ष जगदीश चंद, उपप्रधान कमल किशोर, सचिव बबलू जंदरोल ने कहा कि निजी क्षेत्र में कार्यरत चालक परिचालकों की स्थिति और भी ज्यादा गंभीर है। चालकों की सामाजिक सुरक्षा के लिए उन्हें उचित बीमा कवर दिया जाए और निर्माण मजदूरों की तर्ज पर पेंशन योजना के दायरे में लाया जाए। श्रमिक कल्याण बोर्ड की तर्ज पर ट्रांसपोर्ट कल्याण बोर्ड गठित किया जाए। प्रदेश सरकार के नियमानुसार श्रम अधिकारी द्वारा सत्यापित पहचान पत्र जारी किया जाए। निजी बसों के चालक परिचालकों को सरकारी परिवहन सेवाओं में नौकरियों में प्राथमिकता के दायरे में लाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App