हरियाणा के 150 बच्चों में कोरोना, एक दर्जन अध्यापक भी संक्रमित

By: निजी संवाददाता — चंडीगढ़ Nov 20th, 2020 12:08 am

हरियाणा के रेवाड़ी और जींद जिलों के स्कूलों में करीब डेढ सौ बच्चे तथा एक दर्जन अध्यापकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्कूल खोलने के मुद्दे पर सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। विपक्षी राजनीतिक दल कांग्रेस व इनेलो के नेताओं ने हरियाणा सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है। हरियाणा के रेवाड़ी, जींद व अन्य जिलों में अब तक करीब डेढ सौ स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। प्रदेश में करीब एक दर्जन अध्यापक भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। स्कूलों में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि क्या सीएम व शिक्षा मंत्री ने इसका संज्ञान लिया है। क्या सरकार स्कूलों में मास्कए सेनिटाइजर वितरण व सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना कर रही है। सुरजेवाला ने ट्वीट के माध्यम से सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीएम बताएं संक्त्रमण कैसे रूकेगा और क्या नीति है। इस बीच हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ट्वीट करके कहा कि कांग्रेस पार्टी ने स्कूल खोलने के फैसले पर हरियाणा सरकार को चेताया थाए लेकिन सरकार ने हमारी आवाज को अनसुना कर दिया। सैलजा ने कहा कि अब इतनी बड़ी संख्या में बच्चों का कोरोना संक्त्रमित होना चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल को स्कूल खोलने के फैसले पर तुरंत पुनर्विचार करना चाहिए।

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने स्कूली बच्चों के कोरोना संक्त्रमित होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार का यह फैसला बेहद नासमझी से भरा है। देश.विदेश के तमाम बड़े मेडिकल संस्थानों की करोना की दूसरी लहर की चेतावनी के बावजूद स्कूल खोलने का निर्णय हरियाणा के बच्चों को जानबूझकर खतरे में डालना जैसा है। एक तरफ हरियाणा के स्कूलों में विद्यार्थी लगातार कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं तो दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने साफ कर दिया है कि अभी स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे। कंवर पाल ने बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं वहां के जिला शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके अलावा सरकार पहले ही सभी अध्यापकों को निर्देश जारी कर चुकी है कि वह कोरोना जांच करवाने के बाद ही स्कूल में आएं। उन्होंने कहा कि अभी स्कूलों को बंद करने की नौबत नहीं आई है। बच्चों के अभिभावकों को भी चाहिए कि वह बच्चों को मास्क व सेनिटाइजर के इस्तेमाल की आदत डालें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App