एचआरटीसी को मिले 40 नए इंस्पेक्टर

By: कार्यालय संवाददाता - हमीरपुर Nov 30th, 2020 12:02 am

30 सब-इंस्पेक्टर संग 10 चालकों की प्रोमोशन, पदोन्नति पाने वाले आधे से अधिक कर्मचारियों का तबादला

कार्यालय संवाददाता – हमीरपुर

हिमाचल सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के मुलाजिमों को नववर्ष से पहले बड़ा तोहफा दिया है। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार निगम के 40 कर्मचारियों को इंस्पेक्टर पद पर प्रोमोशन मिली है। इनमें 50 फीसदी से अधिक कर्मचारियों को पदोन्नत के साथ ट्रांसफर भी किया गया है। पदोन्नत कर्मचारियों को 10 दिनों के अंदर निर्धारित डिपुओं में ज्वाइनिंग देनी होगी। अगर किसी कर्मचारी ने इसमें रुचि नहीं दिखाई, तो उसकी पदोन्नति रद्द करके दूसरे कर्मचारी को पदोन्नत किया जाएगा। एचआरटीसी में 30 सब-इंस्पेक्टर और 10 ड्राइवर इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत हुए हैं। इनमें से 22 कर्मचारी को दूसरे डिपो में पदोन्नति मिली है, जबकि 18 कर्मचारी उसी डिपो में पदोन्नत हुए हैं। सब इंस्पेक्टरों में 16 कर्मचारी उसी डिपो में पदोन्नत हुए हैं, जबकि 14 दूसरे डिपो में प्रोमोट किए गए हैं। इसी तरह ड्राइवरों में दो कर्मचारी वर्तमान डिपो में ही पदोन्नत हुए हैं, जबकि आठ दूसरे डिपो में पदोन्नत हुए हैं।

इनमें सब इंस्पेक्टर में कर्म चंद को तारादेवी यूनिट से लोकल यूनिट, योगराज को हैड ऑफिस फ्लाइंग स्क्वायड परवाणू से परवाणु यूनिट, बलवीर सिंह को बिलासपुर से हमीरपुर यूनिट, धमेंद्र कुमार को लोकल यूनिट से रूरल यूनिट, कौर चंद को देहरा से धर्मशाला, भूषण कुमार को मंडी से सरकाघाट, पुष्पराज को डीएम मंडी से सरकाघाट, नंद लाल को सुंदरनगर से सरकाघाट, राजेश कुमार को कुल्लू से केलांग, ज्ञान चंद को करसोग से रामपुर, शमशेर सिंह को तारादेवी यूनिट से हैड ऑफिस फ्लाइंग स्क्वायड परवाणू, राजेंद्र सिंह को देहरा से ऊना, शशि भूषण को मंडी से केलांग और सुखराम को नाहन से रिकांगपिओ डिपो में प्रोमोट किया गया है, जबकि पुरुषोत्तम राम को रूरल यूनिट, राजेंद्र कुमार को चंबा, भंगू राम को हमीरपुर, बेली राम को कुल्लू, ओंकार चंद को पठानकोट, सुरेंद्र कुमार को डीएम हमीरपुर, देवेंद्र सिंह को हैड ऑफिस फ्लाइंग स्क्वायड चंबा, हीरा सिंह टू को लोकल यूनिट, जयराम को मंडी, मोहन लाल को हैड ऑफिस फ्लाइंग स्क्वायड हरिद्वार, प्रकाश चंद को रामपुर, मोहिंद्र पाल सिंह को कुल्लू, कमल किशोर को ऊना, जगरनाथ को हैड ऑफिस फ्लाइंग स्क्वायड बैजनाथ, मोहिंद्र लाल को नाहन और राज कुमार को चंबा डिपो में ही प्रोमोशन मिली है। इसी तरह ड्राइवरों में संगत सिंह को नालागढ़ से हैड ऑफिस फ्लाइंग स्क्वायड परवाणू, हरिंद्र सिंह को परवाणू से नाहन, राकेश कुमार को धर्मशाला से पठानकोट, दलीप कुमार को रोहडू से नेरवा, दौलत राम को करसोग से रूरल यूनिट, नरेश कुमार को लोकल यूनिट से रूरल यूनिट, भूपेंद्र सिंह को रोहडू से नेरवा और जगदीश चंद को तारादेवी से तारादेवी यूनिट में प्रमोट किया गया है। वहीं, जगदीश चंद को सरकाघाट और जोगिंद्र पाल को केलांग डिपो में ही पदोन्नति दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App