इस बार जमा दो के छात्र ही देंगे स्कॉलरशिप एग्जाम

कोरोना के चलते काठगढ़ मंदिर कमेटी के सौजन्य से जनवरी 2021 में होगा ऑनलाइन टेस्ट

प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ इंदौरा की बैठक सभा के प्रधान ओमप्रकाश कटोच की अध्यक्षता कोविड-19 के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए संपन्न हुई। सर्वप्रथम प्रधान द्वारा कोविड-19 कोरोना महामारी के दौरान मंदिर के कई कार्य प्रभावित हुए तथा इस दौरान सभा को विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सभा के सदस्यों ने भी इस कार्यकाल के दौरान दिय गए योगदान के लिए प्रधान द्वारा धन्यवाद किया। बैठक में कोरोना महामारी के चलते सभा द्वारा ली जाने वाली मेधावी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा इस बार केवल जमा दो कक्षा मेडिकल, नॉन मेडिकल की ही होगी।

ये परीक्षा ऑनलाइन जनवरी  2021 संभावित होगी । इसके साथ सभा द्वारा रखें गए कर्मचारियों को कोरोना काल में संपूर्ण वेतन दिया गया तथा दुकान के किराएदारों को भी रियायत दी गई। बैठक में  प्रस्तावित गोशाला खोलने पर जोर दिया गया।

इस अवसर पर सभा के उपाध्यक्ष बनारसी दास मेहता, उपप्रधान कृष्ण गोपाल शर्मा, अजीत सिंह, महासचिव सुभाष चंद्र शर्मा, सचिव गणेश दत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष रमेश सिंह, कार्यालय सचिव  जोगिंद्रपाल भारद्वाज, प्रेस सचिव सुरेंद्र शर्मा, सहायक पवन शर्मा, संगठन सचिव युद्धवीर सिंह, प्रचार सचिव रमेश पठानिया, प्रेम सिंह, संयोजक रमेश शर्मा, सदस्य नवीन उप्पल व मैनेजर दवेंद्र गौतम उपस्थित रहे।