जेलों में खुलेंगी गोशालाएं कैदी बनेंगे गोवंश का सहारा

By: निजी संवाददाता— चंडीगढ़ Nov 20th, 2020 12:01 am

हरियाणा की जेलों में खाली पड़ी जमीनों के बेहतरीन इस्तेमाल की कार्ययोजना लगभग तैयार कर ली गई है। इन जमीनों पर न केवल प्राकृतिक खेती होगी, बल्कि खाली जमीनों पर गोशालाएं भी खोली जाएंगी। जेलों में बंद कैदी इन गोशालाओं में गउओं की सेवा करेंगे। इससे न केवल कैदी व्यस्त रहेंगे, बल्कि सड़कों पर बेसहारा घूमने वाले गोवंश को भी ठिकाना मिलेगा। इन गउओं की जेलों में ठीक से देखभाल होगी तथा दुधारू गउओं के दूध को जेल में इस्तेमाल करने के साथ ही बाहर भी बेचा जा सकेगा।

 हरियाणा में 19 जेलें हैं। इन जेलों के पास काफी जमीन सालों से खाली पड़ी है। पिछले दिनों जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने जेलों का दौरा किया तो उनके पास कई तरह के सुझाव आए। रणजीत चौटाला गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से भी मिले। छात्र नेता रहे भिवानी महापंचायत के संयोजक संपूर्ण सिंह ने भी रणजीत चौटाला को आधा दर्जन सुझाव दिए, जिसके बाद मंत्री ने अधिकारियों से मंत्रणा कर उन्हें सिरे चढ़ाने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App