केलांग-उदयपुर मार्ग का ट्रायल सफल

By: कार्यालय संवाददाता-कुल्लू Nov 29th, 2020 12:21 am

दिन में दो समय चलेंगी बसें, दारचा-अटल टनल का ट्रायल आज

कुल्लू-चार-पांच दिनों बाद शुक्रवार को मौसम साफ होते ही हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो ने केलांग और उदयपुर के लोगों को बस सुविधा चालू रखने के लिए बस का ट्रायल किया। बर्फबारी होने के चलते जनजातीय क्षेत्र में बस सेवा बंद हो गई है। कई जगह बर्फबारी ज्यादा होने के साथ-साथ कई जगह सड़कें शीशा बन जाने के कारण हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अपनी बस सेवा को सुरक्षा की दृष्टि से बंद रखा। वहीं, शुक्रवार को मौसम साफ हुआ और निगम प्रबंधन ने केलांग-उदयपुर के बीच बस चलाकर ट्रायल किया। लोक निर्माण विभाग और बीआरओ ने मौसम खुलते ही बर्फ हटाने का कार्य आरंभ कर दिया है। केलांग और उदयुपर के बीच बर्फ कम होने के चलते निगम प्रबंधन ने इस बर्फबारी के बाद बस का पहला ट्रायल किया, जो सफल रहा। अब केलांग और उदयपुर के बीच लोगों की सुविधा के लिए बस सेवा चालू रहेगी। रूट पर बसें चलाने की समयसारिणी तय की गई। दो समय रूट पर बस चलेगी। एचआरटीसी केलांग डिपो के आरएम मंगल चंद मनेपा ने बताया कि केलांग-उदयपुर का बस ट्रायल सफल रहा है। मार्ग बसें चलाने हेतु सही है। रूट पर दिन में दो समय में बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि आठ बजे सुबह केलांग से उदयपुर और उदयपुर से केलांग बसें भेजे जाएंगी। वहीं, दूसरी बस तीन बजे केलांग से उदयपुर और उदयपुर से केलांग चलेगी।

आरएम ने बताया कि शनिवार को दारचा के साथ-साथ अटल टनल रोहतांग तक का बस ट्र्रायल किया जाएगा। यदि ट्रायल सफल रहा तो यहां पर बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल उदयपुर-केलांग के बीच का मार्ग बसें चलाने योग्य है। उनका कहना है कि  बीआरओ और लोक निर्माण विभाग जैसे-जैसे मार्गों को बहाल करेंगे, तो निगम प्रबंधन तुरंत लोगों की सुविधा के लिए बस सेवा चलाई जाएगी। बता दें कि ताजा बर्फबारी के बाद लाहुल और पांगी में 33 के करीब बस रूट्स प्रभावित हो गए हैं। बसें पांगी और केलांग बस स्टेंड में खड़ी की गई हैं। केलांग और उदयपुर मार्ग ही बहाल हो गया और यहां पर बसें ट्रायल करने के बाद शुरू कर दी गई है। लिहाजा, दो बस रूट बर्फबारी के बाद शुक्रवार को बहाल हो गए हैं। जबकि अन्य बस रूट्स अभी प्रभावित हैं। लाहुल-स्पीति और पांगी में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड होने के चलते सड़कें जाम हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App