केएमवी में लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि, प्राचार्य ने झांसी के रानी को युवा पीढ़ी का बताया आदर्श

By: निजी संवाददाता— जालंधर Nov 20th, 2020 12:06 am

भारत की विरासत एवं आटोनॉमस संस्था कन्या महाविद्यालय जालंधर द्वारा महिला सशक्तिकरण की सीट  द्वारा देश भक्ति की भावना छात्राओं में पैदा करने के लिए समय-समय पर विभिन्न महत्त्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है। इसी शृंखला में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक विशेष ऑनलाइन प्रोग्राम रानी लक्ष्मीबाई दि आइकॉनिक रोल मॉडल फॉर यूथ का आयोजन किया गया। विद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा आयोजित इस प्रोग्राम के दौरान प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने संबोधित होते हुए रानी लक्ष्मीबाई को युवा पीढ़ी का आदर्श बताया और साथ ही देश के सम्मान एवं एकता के लिए पूरी निडरता, साहस और बिना झुके बहादुरी के साथ अंग्रेज़ों से लोहा लेने वाली भारत की इस बेटी के जीवन एवं फलसफे को सभी के साथ साझा किए, जिसने सामाजिक बंधनों से ऊपर उठकर एक साहसी औरत की छवि को सभी के सामने पेश किया।

उन्होंने कहा कि विश्व भर में इतिहास का रानी लक्ष्मीबाई को एक महान योद्धा मानते हैं, जिन्होंने देश की सुरक्षा एवं लोगों के हक के लिए दुश्मन के खिलाफ आवाज उठाई। छात्राओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने इस बात को साबित किया है कि औरत किसी भी महत्त्वपूर्ण कार्य को करने के सक्षम है। इसके साथ ही उन्होंने सभी केएमवी की छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई को अपने जीवन में आदर्श धारण कर एक सम्मानित एवं साहसी जीवन जीने के लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App