कुल्लू के रंगकर्मियों ने दी डा. नंदलाल को बधाई

केंद्रीय ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष बने हैं नंदलाल, रंगकर्मी केहर सिंह ने बताया गौरव की बात

डा. नंद लाल ठाकुर को केंद्रीय ललित कला अकादमी दिल्ली के उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर कुल्लू व लाहुल के संस्कृति एवं कला कर्मियों ने खुशी व्यक्त की और उन्हें बधाई दी। प्रसिद्ध रंगकर्मी केहर सिंह ठाकुर ने कहा कि यह हिमाचल के लिए गौरव की बात है कि हिमाचल से देश की तीन सबसे बड़ी अकादमियों संगीत नाटक अकादमी, साहित्य अकादमी और ललित कला अकादमी में से एक अकादमी के उपाध्यक्ष पद पर एक हिमाचली का कबिज होना यह पहली बार हुआ है। डा. नंद लाल ठाकुर वर्तमान में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में ललित कला के प्रोफेसर हैं और कला संस्कृति के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए समर्पित राष्ट्रीय संस्था ‘संस्कार भारती’ के हिमाचल प्रांत के संयोजक भी हैं।

कलाकारों में  कुल्लू के रंगकर्मी रेवत राम विक्की, मीनाक्षी, सुमित ठाकुर, सीता, कविता, जीवानंद, दीन दयाल, कुलदीप, श्याम, निखिल ठाकुर, शेरू बावा, ममता, ओम प्रकाश, सपना, सुमन, कल्पना, सकीना, शोएब, सूरज, विपुल तथा लाहौल से संबंध रखने वाले रंगकर्मी आरती ठाकुर, आषा और भूशण देव और पांगी से संबंध रखने वाल रंगकर्मी देस राज व ओम प्रकाश ने कुल्लू के संगीत विद्या से संबंध रखने वाले पंडित विद्यासागर, डा. राजेश, देव ठाकुर तथा लोक नृत्य के कलाकार राम सिंह, शिव चंद, प्रदीप कौशल तथा लाहुल के लोकनृत्य कलाकार किशन हंस आदि ने उन्हें बधाई दी और आशा व्यक्त की कि हिमाचल की कला संस्कृति को संवंर्धित व विकसित करने के लिए स्थानीय कलाकारों को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ जोड़ने में डा. नंद लाल एक महत्त्वपूर्ण सेतु साबित होंगे। कुल्लू से संबधित तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चित्रकला का लोहा मनवाने वाले चित्रकार दीप धनंजय तथा लाहुल से संबंध रखने वाले जाने माने चित्रकार सुदर्शन व उनके शिष्यों ने भी डा. नंद लाल के मनोनीत होने पर प्रसन्नता प्रकट की। उन्होंने कहा कि इससे निश्चय ही हिमाचल के चित्रकारों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी चित्रकला को प्रदर्शित करने के अधिक से अधिक अवसर मिलेंगे।