एलआईसी का पहला डिजिटल एप्लीकेशन ‘आनंदा’ लांच, वीडियो क्रान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया शुभारंभ

By: निजी संवाददाता — चंडीगढ़ Nov 23rd, 2020 12:04 am

भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने पहले डिजिटल एप्लीकेशन, ‘आनंदा’, आत्म निर्भर एजेंट्स न्यू बिजनस डिजिटल एप्लीकेशन का शुभारंभ किया। एमआर कुमार, अध्यक्ष, भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा प्रबंध निदेशकों टीसी सुशील कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, राजकुमार और निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में वीडियो क्रान्फ्रेसिंग के माध्यम से इसका शुभारंभ किया गया। यह डिजिटल एप्लीकेशन, एजेंट/ मध्यस्थ की सहायता से एक पेपरलैस मॉड्यूल के माध्यम से जीवन बीमा पॉलिसी प्राप्त करने हेतु एक टूल है। यह प्रस्तावित जीवन के आधार कार्ड आधारित ई-प्रमाणन के उपयोग द्वारा एक पेपरलैस केवाईसी प्रक्रिया पर बनाया गया है। ‘आनंदा’ भारतीय जीवन बीमा उद्योग में इस प्रकार का पहला एप्लीकेशन है, जिसमें एलआईसी अपनी आंतरिक आईटी सक्षम प्रणाली के माध्यम से इस प्रकार की प्रक्रिया अपनाने में अग्रणी है। यह टूल वर्तमान चुनौतियों से निपटने और बीमा व्यवसाय को उच्चतर स्तर पर ले जाने के लिए एलआईसी के विपणन कार्यबल को सशक्त बनाने हेतु उचित समय में शुरू किया गया है।

कार्यक्रम में एजेंटों के लिए ई-ट्रेनिंग वीडियो का विमोचन भी किया गया, जिसमें एप्लीकेशन की मुख्य विशेषताएं और जीवन बीमा पॉलिसी की शुरुआत से पूर्णता तक की प्रक्रिया बताई गई है। इस डिजिटल एप्लीकेशन की शुरूआत से भारतीय जीवन बीमा निगम के विपणन अधिकारियों एवं मध्यस्थों में नया उत्साह आया है। पेपरलैस डिजिटल एप्लीकेशन के तहत पहली जीवन बीमा पॉलिसी को अध्यक्ष द्वारा जारी किया गया, जिसके बाद निगम के सभी क्षेत्रों में नई बीमा पॉलिसीयों को जारी किया गया। भारतीय जीवन बीमा निगम के अध्यक्ष ने कहा कि आनंदा डिजिटल एप्लीकेशन को एक मार्केटिंग इंस्ट्रूमेंट के रूप में उपयोग करने के साथ यह अपने विपणन मध्यस्थों के सपनों को साकार करने के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App