मां ज्वालामुखी के दर कम हुए भक्त

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो—ज्वालामुखी Nov 27th, 2020 12:40 am

कांगड़ा में नाइट कर्फ्यू लगने के बाद प्रदेश में आने से कतराने लगे श्रद्धालु

प्रदेश सरकार द्वारा चार जिलों में नाइट कर्फ्यू रात आठ बजे से लेकर सुबह छह बजे तक लगाने से प्रदेश के शक्तिपीठों में भक्तों की तादाद काफी कम हो गई है क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया में यह खबरें आग की तरह फैल गईं कि प्रदेश के चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है जिससे लोग अब प्रदेश में आने से कतराने लगे हैं जिसका असर प्रदेश के शक्तिपीठों में पड़ता दिखाई दे रहा है। वहीं प्रदेश के पर्यटक स्थल भी लगभग सूने-सूने से नजर आने लगे हैं। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में गुरुवार को बहुत कम भक्तों की संख्या देखने को मिली जिसका सीधा असर जिला कांगड़ा में सरकार द्वारा लगाए गए नाइट कर्फ्यू का पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर पंजाब, हरियाणा में किसानों द्वारा शुरू किए गए आंदोलन का भी असर है कि शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी दर्ज की जा रही है।

अभी कुछ दिन पहले भक्तों की संख्या में काफी इजाफा देखा गया था। परंतु प्रदेश के चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने से प्रदेश में आने वाले श्रद्धालु व पर्यटक अब नहीं आ रहे हैं। लोग भयभीत हो गए हैं कि कहीं प्रदेश में जाकर वे कहीं फंस न जाए इसलिए शक्तिपीठों और पर्यटक स्थलों में लोगों की भीड़ कम हो गई है जिसका सीधा असर सरकार के राजस्व पर भी बढ़ेगा और मंदिरों के चढ़ावे पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है। होटल व्यवसाय पहले ही मंदी के दौर से गुजर रहा था अब हालत और खराब हो जाएगी। सहायक मंदिर आयुक्त एवं एसडीएम ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर ने बताया कि कांगड़ा में नाइट कर्फ्यू लागू है और मंदिर सुबह सात से शाम को साढ़े सात बजे तक खुले रखे जा रहे हैं इसलिए श्रद्धालुओं से आग्रह किया जा रहा है कि वे समय अनुसार आएं ताकि उनको नाइट कर्फ्यू में किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। गुरुवार को ज्वालामुखी मंदिर में 2500 के लगभग भक्त ही दर्शनों के लिए आ सके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App