मैं पावर हिटर नहीं हूं, अपनी बैटिंग पर बोले भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल

By: एजेंसियां— सिडनी Nov 26th, 2020 12:05 am

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पावर हिटर बड़े लोकप्रिय होते हैं, लेकिन भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को यह स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है कि वह न तो ‘पावर हिटर’ हैं और न ही उनमें ऐसा बनने की लालसा है। अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिए विख्यात राहुल ने कहा कि वह आक्त्रामक बल्लेबाजी किए बिना भी 160-170 के स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं। उन्होंने कहा, मैं अपनी बल्लेबाजी को पावर हिटिंग नहीं कहूंगा, क्योंकि मैं ईमानदारी से कहूं तो मैं वह नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, मेरे पास कुछ तकनीकी कौशल है और मैं टीम की जरूरत के अनुसार भूमिका निभाने में विश्वास करता हूं। अगर 160 या 170 की स्ट्राइक रेट से भी रन बनाने होंगे तो मैं दूसरे तरीके से बनाने की कोशिश करूंगा। पिछले एक साल से वह 50 ओवरों का क्रिकेट नियमित रूप से खेल रहे हैं और उन्हें खुशी है कि वह अच्छे फॉर्म में हैं।

 उन्होंने कहा, ‘मैं इतने लंबे समय तक लगातार कभी नहीं खेला। मुझे अच्छा लग रहा है कि टीम की जीत में योगदान दे रहा हूं और अपनी भूमिका निभा रहा हूं। आस्ट्रेलियाई टीम के बारे में पूछने पर उन्होंने मार्नस लाबुशेन की तारीफ की, लेकिन इस बात से इनकार किया वह अनजान खिलाड़ी हैं। राहुल ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि अब वह अनजान है। वह शीर्ष पांच में है और पिछले 12-15 महीने से काफी रन बना रहा है। वह कोरोना महामारी से पहले भी लगातार अच्छा खेल रहा था। उम्मीद है कि हमारे खिलाफ वह रन नहीं बना सकेगा। हमारे गेंदबाज बहुत अच्छे हैं और उसके लिए यह अच्छी चुनौती होगी।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App