ऊना में मक्की-धान-नींबू-आम-आलू का होगा बीमा

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो- ऊना Nov 25th, 2020 12:10 am

ऊना में उपायुक्त राघव शर्मा ने रवाना की फसल बीमा जागरूकता वैन, किसानों को मिलेगी सुविधा

 ऊना-मौसमी विषमताओं से फसल के संभावित नुकसान से किसानों व बागबानों को होने वाली आर्थिक हानि की भरपाई हेतु सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा तथा पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना कार्यान्वित की है। इन योजनाओं के बारे में जिला के किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने मंगलवार को एक मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पंद्रह दिसंबर तक चलने वाले इस जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जि़ला ऊना के प्रत्येक गांव को कवर किया जाएगा।

वहीं, उपायुक्त ने बताया कि जिला ऊना में इन योजनाओं के तहत रबी की फसल गेहूं, खरीफ की फसलें  मक्की, धान व आलू तथा फलों में आम व नींबू प्रजाति को शामिल किया गया है। गेहूं की फसल के लिए 15 दिसंबर व आम की फसल के लिए किसानों को 20 दिसंबर तक पंजीकरण करवाना होगा, जबकि नींबू प्रजाति के लिए पंजीकरण तिथि 14 फरवरी निर्धारित की गई है। खरीब की फसल का बीमा पंजीकरण किसान 31 अगस्त तक करवा सकेंगे। 5 वर्ष से अधिक आयु के आम व नींबू के पेड़ों का बीमा किया जा सकेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App