माता शिकारी-शैटाधार में बर्फबारी

घाटी में पड़ रही कड़ाके की ठंड; पारा लुढ़का, लोगों ने लिया आग और हीटर का सहारा

थुनाग-बुधवार सुबह से ही सराज घाटी के माता शिकारी, शैटाधार  स्पैहणीधार, चेत, चिउणी, भुलाह, भगरूगला, तुंगासीगढ में बुधवार को बर्फबारी हुई। उसी के चलते पूरी घाटी में एक बार फिर तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जिसके चलते समूची घाटी एक बार फिर कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गई है। बुधवार को सराज घाटी के माता शिकारी में दो फुट के करीब बर्फबारी हुई, वहीं शैटाधार में सात इंच से लेकर दस इंच तक बर्फबारी हुई।

स्पैहणीधार, मगरूगला, तुंगासीगढ, खाटु खनैर, भुलाह, डाहर, झमाच इत्यादि क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जिसके चलते घाटी में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ गई है। वहीं घाटी के निचले क्षेत्रों में बुधवार को जहां घाटी की ऊपरी चोटियों में लगातार बर्फबारी होती रही वहीं निचले इलाके थुनाग, लंबाथाच, जरोल, बगस्याड, कुथाह, लेहगला शिकावरी में पूरा दिन और रुक-रुक कर रिमझिम बारिश होती रही। घाटी की पहाडि़यों में बर्फबारी व निचले इलाकों में रिमझिम बारिश होने के कारण रात्री में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ गई है। वहीं घाटी के लोगों ने पूरा दिन ठंड से बचने के लिए आग, हीटर व अंगीठी का सहारा लिया। बुधवार को हुई बारिश व बर्फबारी के चलते किसान बागबानों ने जरूर चैन की सांस ली है।