मोहाली को मिले आठ सेहत केंद्र; डिप्टी कमिश्नर गिरीश दयालन बोले, दिसंबर तक 34 और की सौगात

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने मोहाली जिला में आठ सेहत केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान जिला प्रबंधकी कांप्लेक्स मोहाली में वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए कान्फ्रेंस में शामिल हुए डिप्टी कमिश्नर गिरीश दयालन ने बताया कि मरीजों को विशेषकर जो गॉवों क्षेत्रों में आते हैं उनके दरवाजे पर सेहत सेवाएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार के सभी सेहत उप केंद्रों को सही तरीके से सकरार तंदुरुस्त मिशन पंजाब के तहत सेहत केंद्रों में तब्दील कर रही है। इसके तहत घडूयां गांव में तीन और डेराबस्सी में पांच सेहत केंद्रों का उद्घाटन किया गया, जिनमें सनेटा, कुर्दी, गर्गा, इसापुर, धरमगढ़ जवाहरपुर, कराला और बाखरपुर में अलग-अलग केंद्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने के अंत तक 34 और अपग्रेडेड सेहत और सेहत केंद्र तैयार हो जाएंगे।

 इन केंद्रों में 27 मुफ्त दवाइयां, छह डायग्नोस्टिक टेस्ट और टेलीफोन पर सेहत सलाह की सहूलियत दी जाएगी। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि हाइपरटेंशन, शुगर आदि के लिए ओपीडी सेवाएं भी दी जाएंगी। हर एक केंद्र में हर हफ्ते तंदुरुस्ती की गतिविधियां जैसे कि योगा और ट्रांस फैट मुक्त, तंबाकू रोकथाम के लिए जागरूकता सेशन करवाए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि तंदुरुस्त पंजाब मिशन के तहत यदि कोरोना की दूसरी लहर आती है तो ये केंद्र इससे निपटाने में मददगार साबित होंगे। उन्होंने लोगों से कोविड-19 सभी सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन करने के लिए अपील की। डिजिटल लांच समारोह के दौरान कई कर्मचारियों ने  कोविड संबंधी किए गए प्रबंधों और कोविड मरीजों के इलाज में अपने तजुर्बे सांझे किए।