मोहाली में 96 नए पॉजिटिव, शहर में बढ़कर 14396 हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

By: निजी संवाददाता— मोहाली Nov 23rd, 2020 12:08 am

शहर में बढ़कर 14396 हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 116 ने हराया वायरस

मोहाली में एक बार फिर कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को शहर में 96 नए कोरोना पॉजिटिव केस समाने आए हैं। राहत की खबर यह रही कि रविवार को 116 लोग कोविड-19 को मात देकर घर लौटे। वहीं, रविवार को महामारी के कारण कोई मौत नहीं हुई। नए मरीजों में मोहाली शहर से 76, बनूड़ से एक, कुराली से एक और खरड़ से 17 लोग कोरोना पॉजीटिव आए हैं। अब तक कुल मामलों की संख्या 14396 तक पहुंच गई है। शहर में अब सक्रिय मामले 1245 और रिकवर हो चुके  मरीजों की संख्या 12885 है।

वहीं संक्रमण से 266 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ में 80 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसी के साथ शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 16671 हो गया। शहरवासियों के लिए राहत की बात यह रही कि 119 लोगों ने संक्रमण को मात दी। शहर में रविवार को संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई। शहर में अभी भी 1094 लोग पॉजिटिव हैं।

रूपनगर में 14 कोराना मरीज

रूपनगर। जिला रूपनगर में रविवार को नए 14 कोरोना पॉजिटिव रोगियों की पुष्टि की गई है। इससे जिला रूपनगर में एक्टिव रोगियों की संख्या रविवार को 173 तक पहुंच गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर सोनाली गिरि ने बताया कि रविवार को रूपनगर शहर से पांच, श्रीआनंदपुर साहिब से पांच, नंगल से तीन तथा मोरिंडा से एक कोरोना पॉजिटिव रोगियों की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि दो व्यक्तियों को उनके स्वस्थ होने पर छुट्टी भी दी गई। उन्होंने बताया कि अब तक 72646 संदिग्ध रोगियों के नमूने लिए जा चुके हैं। इनमें 69550 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 1000 नमूने की रिपोर्ट आना अभी शेष है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 2763 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 2454 रोगी स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App