मुस्लिम पाकिस्तानी, सिख खालिस्तानी, तो क्या केवल भाजपा वाले हिंदुस्तानी?

By: एजेंसियां, श्रीनगर Nov 30th, 2020 12:11 am

 जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर बोला हमला

 सरकार संभालने के बाद से मुल्क के टुकड़े करने में लगी है भाजपा

श्रीनगर जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए रविवार को कहा कि वे मुसलमानों को पाकिस्तानी, सरदारों को खालिस्तानी, सामाजिक कार्यकर्ताओं को अर्बन नक्सल और छात्रों को टुकड़े-टुकड़े गैंग और देशद्रोही कहते हैं। ऐसे में मुझे यह समझ नहीं आता कि अगर हर कोई आतंकवादी और देश विरोधी है, तो इस देश में हिंदुस्तानी कौन है, केवल भाजपा के कार्यकर्ता। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब से उन्होंने (भाजपा ने) सरकार संभाली है, तब से मुल्क के टुकड़े करने के सिवा कुछ नहीं कर रहे हैं।

मुझे लगता है कि भाजपा खुद का एक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना चाहती है, जहां लोकतंत्र के लिए कोई जगह न हो। मुफ्ती ने कहा कि जब से हमने डीडीसी चुनाव में भाग लेने का फैसला किया, तब से जम्मू-कश्मीर में पिछले एक-डेढ़ साल से जो ज्यादतियां हो रही थीं, उनको और बढ़ाया गया। पूरे मुल्क में इस वक्त अंधा कानून  चल रहा है। इनके पास सबसे बड़ा हथियार यूएपीए बन गया है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब तक कश्मीर का मुद्दा सुलझ नहीं जाता, तब तक समस्या बनी रहेगी। जब तक सरकार अनुच्छेद-370 को फिर से लागू नहीं करती, यह समस्या बनी रहेगी। मंत्री आते-जाते रहेंगे। केवल इस तरह से सामान्य चुनाव करवा देना कोई समाधान नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App